संचारी रोगर नियंत्रण एवं दस्तक अभियान का एसडीएम ने फीता काटकर किया उद्घाटन

हाथरस/ सासनी। सासनी समुदायक स्वास्थ्य केंद्र संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत शुरू हुए दस्तक अभियान में कोरोना पर ध्यान दिया जा रहा है। कोरोना वायरस संक्रमण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए अब आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को घर-घर दस्तक देने के निर्देश दिए गए हैं।
बुधवार को यह जानकारी संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान का सीएचसी में फीता काटकर उद्घाटन करते हुए एसडीएम हरीशंकर यादव ने बताया। उन्होंने बताया कि संचारी रोगों के साथ ही इस बार कोरोना वायरस के प्रति जन जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अपना बचाव करते हुए घर-घर जाकर लोगों को संक्रामक रोगों के साथ-साथ कोरोना वायरस के प्रति भी जागरूक कर रही हैं। एमओआईसी एचपी सिंहने बताया कि सेनेटाइजर का प्रयोग तभी करें जब हाथ धोने की व्यवस्था न हो। समय-समय पर हाथ धोते रहें। जागरूकता कार्यक्रम के लिए ब्लॉक स्तर पर टीमें बनायी गई हैं। संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अन्तर्गत वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने एक टोल फ्री नंबर जारी किया है। इसके साथ उन्होंने टीमों को निर्देश दिए कि वह लोगों का बतायें कि भीड़भाड़ वाले स्थान पर जाने से परहेज करें। पर्याप्त मात्रा में पानी पीते रहें। बार-बार हाथ धोएं। कुछ भी खाने से पहले हाथ जरुर धोएं। खांसते, छींकते समय रुमाल व टिशू का प्रयोग करें, मुंह ढककर रखें। हाथ मिलाने से बचें, वार्तालाप करते समय उचित दूरी बनाए रखे। यदि किसी व्यक्ति को अचानक बुखार, खांसी और सांस लेने में परेशानी है तो उसे जांच करानी चाहिए। अगर आप में वायरस सम्बन्धी लक्षण हैं, तो राज्य हेल्पलाइन या स्वास्थ्य मंत्रालय की हेल्पलाइन नंबर 011-23978046 पर कॉल करें। इस दौरान चतुर सिंह, बीएमपी प्रदीप शर्मा, डा. शुभम,चन्द्रशेखर, फार्मासिस्ट अनिल जैसवाल, आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!