श्रीश चन्द्र वर्मा, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी, यूपीडा, लखनऊ को किया प्रेक्षक नियुक्त

हाथरस। नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 के मतदान एवं मतगणना सम्पन्न कराने हेतु श्रीश चन्द्र वर्मा, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी, यूपीडा, लखनऊ को प्रेक्षक के रूप में जनपद हाथरस हेतु तैनात किया गया है।
जनपद-हाथरस में मा0 प्रेक्षक महोदय हाथरस-अलीगढ़ मार्ग पर स्थित लोक निर्माण विभाग के अतिथि ग्रह में ठहरेंगे। मा0 प्रेक्षक महोदय के जनपद प्रवास के दौरान निर्वाचन संबंधी समस्या के लिये उनसे लोक निर्माण विभाग के अतिथि ग्रह पर प्रातः 10ः00 बजे से प्रातः 11ः00 बजे तक मुलाकात की जा सकती है तथा पी0एन0टी0 फोन नम्बर 05722-297586, मोबाइल नम्बर 6396588537 पर संपर्क किया जा सकता है।

error: Content is protected !!