कर्बन नदी के घाट का गंगा समग्र के पदाधिकारियों ने किया भौतिक निरीक्षण

हाथरस। मुरसान ब्लाक के ग्राम पटा स्थित कर्बन नदी के घाट का गंगा समग्र के पदाधिकारियों ने किया भौतिक निरीक्षण जहां भविष्य में जल समस्या को देखते हुए गंगा समग्र संगठन लगातार अपने कार्यों का विस्तार करते हुए जिले में स्थित गंगा की सहायक नदियों के घाटों की समीक्षा एवं भौतिक निरीक्षण कर रहा है एवं विभिन्न घाटों पर जाकर स्थानीय समाज को एकत्रित एवं जागरूक कर गंगा आरती का कार्यक्रम भी आयोजित करवा रहा है इसी क्रम में आज मुरसान ब्लाक के गांव पटा से बहने वाली कर्बन नदी के घाट का निरीक्षण संगठन के जिला संयोजक राम कुमार तोमर आरती प्रमुख जगबीर सिंह जिला मीडिया प्रभारी विजय पंडित एवं गंगा सेविका की जिला संयोजिका सुनीता दीक्षित ने भौतिक रूप से किया एवं संगठन के आगामी कार्यक्रमों में इस घाट को शामिल किया गया है जल्द ही जिला बैठक में यहां होने वाले कार्यक्रम की चर्चा होगी जिसके लिए आसपास के ग्राम प्रधानों से भी संपर्क किया जा रहा है

error: Content is protected !!