हाथरस। भारतीय जनता पार्टी के वार्ड संख्या 29 के सभासद प्रत्याशी हिमांशु वर्मा के चुनावी कार्यालय का उदघाटन भाजपा से नगरपालिका अध्यक्ष प्रत्याशी श्वेता चौधरी ने फीता काटकर किया। वहा की जनता से भारतीय जनता पार्टी के लिए मतदान की अपील की।
इससे पूर्व नगर पालिका हाथरस की अध्यक्ष पद भाजपा प्रत्याशी श्वेता चौधरी ने अपने जन संपर्क अभियान के दौरान वार्ड संख्या 28 में भाजपा सभासद पद प्रत्याशी अंकित शर्मा के समर्थन में तरफारा रोड शिव कॉलोनी कच्चा पेच लोहिया बाग गड्ढे वाला मोहल्ला कमला दाल मिल गली तेलियान चुना वाला डंडा लक्ष्मी नगर अल्लादिया रोड माईयान मोहल्ला और सड़क चक्कर पर वहां की जनता से जनसंपर्क किया तथा केंद्र तथा राज्य की योजनाओं से लाभान्वित परिवारों से मिलकर भारतीय जनता पार्टी के चुनाव चिन्ह कमल के निशान पर मोहर लगाकर अधिक से अधिक मतों से विजय बनाने की अपील की तथा जनता को यह विश्वास दिलाया कि ट्रिपल इंजन की सरकार से हाथरस के विकास कार्यों को और अधिक गति मिलेगी । इस दौरान जनसंपर्क में मंडल अध्यक्ष शरद माहेश्वरी, शिवदेव दीक्षित, धर्मेंद्र उपाध्याय,भाजयुमो जिला अध्यक्ष अनुराग अग्निहोत्री, कैलाश कूलवाल रामकुमार माहेश्वरी,मोर मुकुट गुप्ता, दिलीप पोद्दार, सुरेश बागड़ी,मूलचंद वार्ष्णेय, हजारीलाल उमाशंकर जी महेश वर्मा, श्रीराम वर्मा, देवेंद्र अग्रवाल, राजू लाला, मुकेश सूर्यवंशी, मनोज राया वाले धीरेंद्र कप्तान, शुभम एलानी, जितेंद्र वार्ष्णेय, गोपाल कुमार, सुनील वर्मा रामगोपाल, रविंद्र शर्मा, राजकुमार शर्मा,
संजीव शर्मा, मुकेश शर्मा,नवीन शर्मा,बंशी पंडित, नीतू पंडित,सौरभ पंडित, बलराम यादव,बॉबी गौतम, अनुराग अग्निहोत्री, भोला गौड़, मेघश्याम अग्रवाल, भारत यादव, माधव यादव, नितिन यादव, अखिल शर्मा, सुमित मिश्रा, अंशुल शर्मा, ऋषभ शर्मा, विवेक शर्मा आदि का सराहनीय योगदान रहा।