बाढ स्टेयरिंग कमेटी की बैठक में बाढ़ के संबंधित समस्त तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश

हाथरस । जिलाधिकारी अर्चना वर्मा द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम बाढ नियंत्रण के संबंध में बाढ स्टेयरिंग कमेटी की बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 डॉ. बसंत अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 ने सिंचाई निर्माण खंड तथा ड्रेनेज खंड के समस्त अभियंताओं को जनपद में बाढ़ नियंत्रण हेतु कार्ययोजना तैयार कर समस्त तैयारियों का समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होनें सिंचाई खंड तथा ड्रेनेज खंड के सभी अभियंताओं को निर्देशित किया कि बाढ़ के संबंधित समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली जाए। अति संवेदनशील बन्धों का निरीक्षण कर लिया जाय। बाढ/जलभराव से संबन्धित कोई भी कार्य किसी भी दशा में अवशेष नहीं रहना चाहिए। सिंचाई विभाग राजस्व कर्मचारियों के साथ तहसील के अधिकारी/कर्मचारी नहरों का निरीक्षण कर यह सुनिश्चित कर लें कि नहरों की पटरियॉं यदि कहीं कमजोर हों तो उनका सुदृणीकरण करा लिया जाये। यदि बन्धों एवं नहरों पर कहीं अतिक्रमण तो नहीं है, यदि है तो तत्काल उसे हटवा लें। यदि कहीं जल भराव की स्थिति है तो वहॉं पम्प की व्यवस्था कर तत्काल जल निकासी करायी जाये। उन्होंने तहसील स्तर पर एक अधिकारी नामित करने के बारे में भी अवगत कराया और उन्होंने ग्राम वासियों को प्रशिक्षण देने के निर्देश भी दिए।
बैठक में सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता/सहायक अभियंता, तथा अन्य संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए और अपर जिलाधिकारी ने पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि चारा भूसा आदि की व्यवस्था भी रखें।
बैठक में उप जिलाधिकारी सासनी, अधिशासी अभियन्ता सिंचाई खण्ड हाथरस, जिला कृषि अधिकारी, जिला आपूर्ति अधिकारी, सहायक अभियन्ता, अलीगढ खण्ड गंगा नहर अलीगढ, सहायक अभियन्ता, सिंचाई खण्ड फिरोजाबाद, सहायक अभियन्ता, ड्रेनेज खण्ड अलीगढ, सहायक उपनिरीक्षक, उद्यान विभाग हाथरस, उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, पशुपालन विभाग, हाथरस, सी0एफ0ओ0 अग्नि शमन विभाग, अवर अभियन्ता, जल निगम, पब्लिक हैल्थ स्पेशलिस्ट, कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी, हाथरस, अधिशासी अभियन्ता, विद्युत विभाग हाथरस/ सादाबाद, डी0डी0ई0 आपदा विभाग, तहसीलदार हाथरस/सासनी, वन दरोगा, वन विभाग आदि द्वारा प्रतिभाग किया गया।
————————————————————–

error: Content is protected !!