हाथरस। भारत विकास परिषद की शाखाओं के विस्तार की श्रंखला में प्रांतीय विस्तार प्रमुख श्री मनोज अग्रवाल जी सद्प्रयासों से नवगठित भारत विकास परिषद “संस्कार” शाखा हाथरस का दीक्षा एवं दायित्व ग्रहण समारोह का भव्य कार्यक्रम राजमोहन फर्म्स मे आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रांतीय अध्यक्ष श्री संजीव वार्ष्णेय,प्रांतीय सचिव श्री प्रभात वार्ष्णेय जी,प्रांतीय वित्त सचिव श्री विजय कृष्ण गर्ग जी, शाखा संयोजक मनोज अग्रवाल जी के द्वारा भारत माता और स्वामी विवेकानंद जी के चित्रपट पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। प्रांतीय अध्य्क्ष श्री संजीव जी वार्ष्णेय ने कहा की परिषद का लक्ष्य समर्थ, स्वस्थ व संस्कारित भारत का निर्माण करना हे। संस्कार शाखा इस उद्देश मे निश्चित हि सफल होगी। कार्यक्रम को श्री देवेंद्र मोहता,श्री अनिल वार्ष्णेय,अंजलि बंसल,एकता अग्रवाल , अनुपम वार्ष्णेय ने भी सम्बोधित किया।
कार्यक्रम संचालक श्री राकेश वार्ष्णेय से व हरिश वार्ष्णेय जी के साथ सभी सदस्य दंपत्तियों द्वारा राष्ट्र गीत “वंदे मातरम” का समूह गान किया गया।
संस्कार शाखा परिवार के सुसंस्कारित बच्चों द्वारा महिला संयोजिका अनुपम गुप्ता एवं महिला समिति,शालिनी अग्रवाल,वंदना गोटेवाल,मेघा राठी, पूनम अग्रवाल,उषा गुप्ता, अंजलि बंसल, सोनम गुप्ता द्वारा संयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई जिसमें कु.स्तुति ने गणेश वंदना पर,कु. समृद्धि ने शिव तांडव स्तोत्र पर,स्पर्श बंसल ने हनुमान चालीसा पर,कु.किमाया, कु.सिद्धि,कु.प्रनिका ने देशभक्ति गीत पर समूह नृत्य प्रस्तुत किये।
कार्यक्रम मे सभी 50 सदस्यों ने दीक्षा व शपथ के माध्यम से परिषद के नियमों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।
इस अवसर पर अध्य्क्ष गोपाल राठी जी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए अपने 8 सूत्रीय सेवा कार्यो की योजना प्रस्तुत की। इस अवसर पर सतीश चंद्र गोयल, सोरभ गुप्ता,राहुल शर्मा,मदन मोहन अपना घर आश्रम वाले, भगवत गर्ग, जस मित्तल,आंनद गोयल, ऋषि बंसल,दुर्गेश गुप्ता, उमा शंकर,नितिन वार्ष्णेय,राजकुमार व कपिल कुमार, मदन जी डिब्बा वाले, कपिल कलावे वाले सहित अनेक लोग उपस्थित रहे। हाथरस प्रखर व वनीता शाखा के सभी पदाधिकारी इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित रहे।