बीएलएस स्कूल प्रकरण में अभाविप की उग्र आंदोलन की चेतावनी

छात्रों को जबरदस्ती पढ़ाए गए फातिया के विरोध में अभाविप ने उपजिलाधिकारी सदर को सौंपा ज्ञापन, मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कानूनी कार्यवाही करने की मांग।
हाथरस । यूपी में हाथरस के बीएलएस इंटरनेशनल स्कूल में विद्यार्थियों से फातिया पढ़वाने के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने सदर तहसील में विरोध प्रदर्शन कर उपजिलाधिकारी सदर को ज्ञापन दिया गया। अभाविप के कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन के माध्यम से उपजिलाधिकारी से मांग की है कि बीएलएस इंटरनेशनल स्कूल प्रकरण की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कानूनी कार्यवाही कराना सुनिश्चित करें अन्यथा अभाविप उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी।
विभाग संगठन मंत्री दिव्य भारद्वाज ने कहा कि जो लोग इस कृत्य में शामिल हो ऐसे शिक्षकों को तत्काल बर्खास्त किया जाना आवश्यक है। इन पर अविलंब कठोर कार्यवाही कर आगे के लिए उदाहरण स्थापित करना चाहिए जिससे ऐसे कृत्यों की पुनरावृत्ति न हो।
अभाविप के नगर मंत्री अर्पित वर्मा ने बताया कि स्कूल में प्रिंसिपल ने सभी छात्रों को मैदान में इकट्ठा होने का निर्देश दिया और उन्होंने 40 डिग्री तापमान पर फातिया पढ़वा डाला, यहाँ अधिकांश छात्रों को हीट स्ट्रोक का सामना करना पड़ा, यह स्कूल प्रबंधन की मानसिकता को दर्शाता है। नवरात्रि में हवन का आयोजन नहीं करते? अंबेडकर जयंती नहीं मनाते? सरस्वती पूजा नहीं करते तथा अन्य धार्मिक कार्यक्रम नहीं करते फिर बीएलएस इंटरनेशनल स्कूल में में फातिया क्यों पढ़ा गया।
अभाविप के प्रांत सेवार्थ विद्यार्थी संयोजक गौरव रावत ने कहा कि इस कृत्य का अभाविप पुरजोर विरोध करती है, कि आखिर क्यों विद्यालय में धार्मिक आयोजन हुआ। जिलाधिकारी द्वारा उपजिलाधिकारी सदर को जांच समिति का अध्यक्ष नामित किया गया है, अभाविप ने उपजिलाधिकारी से आग्रह है कि कृत्य की निष्पक्ष जांच कर आवश्यक कार्यवाही कराना सुनिश्चित करें।
इस दौरान जिला संगठन मंत्री राज मिश्रा, नगर विस्तारक सौरभ राठौड़, प्रांत सह छात्रा प्रमुख जयललिता कुशवाह, प्रान्त कार्यकारणी सदस्य अमित भारद्वाज , देव शर्मा, अंजली ठाकुर,जिला SFS प्रमुख आशीष मोहिनी सह कला मंच प्रमुख , नगर सह मंत्री महक रावत, राम कालेज अध्यक्ष, नोविता शर्मा कालेज मंत्री, सचिन नगर सोशल मीडिया प्रमुख, अश्वनी मिश्रा, राहुल कश्यप तहसील सह संयोजक सहित अन्य सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

error: Content is protected !!