13 मई को लगने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत स्थगित,अब 21 मई को लगेगी

हाथरस । दिनांक 13 मई, 2023 के स्थान पर दिनांक 21 मई, 2023 (दिन रविवार) को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन।
उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के मा. कार्यपालक अध्यक्ष के आदेशानुसार उत्तर प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव हेतु अधिसूचना राज्य निर्वाचन आयुक्त, पंचायत एवं नगरीय निकाय, उत्तर प्रदेश द्वारा जारी की गयी है, जिसके परिप्रेक्ष्य में दिनांक 13 मई, 2023 के स्थान पर दिनांक 21 मई, 2023 (दिन रविवार) को आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन का निर्णय मा. कार्यपालक अध्यक्ष महोदया, उ.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा लिया गया है।
इसी क्रम में आज राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक बैंक के प्रीलिटिगेशन स्तर के मामलों के निस्तारण के सम्बन्ध में बैंक अधिकारीगण की बैठक वीडियो कॉन्फेंसिंग कक्ष, जनपद न्यायालय हाथरस में जनपद न्यायाधीश मृदुला कुमार के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हाथरस के अपर जनपद न्यायाधीश, सचिव, अजय कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, जिसमें अग्रीणी जिला प्रबन्धक दिलीप सिंह कपूर, बैंकांें की ओर से पंजाब नेशनल बैंक से विक्रान्त दुबे, बैंक ऑफ इण्डिया से रविकान्त बघेल, स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया से पंकज कुमार, आर्यवृत्त बैंक से अभय शर्मा, बैंक ऑफ बड़ौदा से अभिषेक शर्मा, इण्डियन बैंक से उदय सिंह एवं यूनियन बैंक से रंजीत गौतम उपस्थित रहें। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव द्वारा समस्त बैंकों के प्रबन्धकों को जानकारी देते हुये बताया कि दिनांक 13 मई, 2023 दिन शनिवार को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को स्थगित कर दिया गया है, इसके स्थान पर अब दिनांक 21 मई, 2023 दिन रविवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा। बैठक में अपर जनपद न्यायाधीश, सचिव द्वारा उपस्थित बैंकों प्रबन्धकों से वार्ता की तथा उनके द्वारा चिन्ह्ति किये गये प्रीलिटिगेशन स्तर के बैंक मामलों की संख्या के बारे में जानकारी ली गयी। जनपद हाथरस के समस्त बैंकों द्वारा अब तक लगभग तीन हजार पॉच सौ से अधिक मामलों को राष्ट्रीय लोक अदालत हेतु चिन्ह्ति किया गया है। इस सम्बन्ध में उपस्थित बैंक अधिकारीगण से और अधिक से अधिक संख्या में मामलों को नियत करते हुए मामलों को निस्तारण करने के सम्बन्ध में दिशा-निर्देश दिये।
————————————————————–

error: Content is protected !!