सेल्फी विद अमृत सरोवर के तहत डीएम ने ली सेल्फी ,लोगों ने लिया पर्यावरण की सुरक्षा संकल्प

हाथरस । विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर सेल्फी विद अमृत सरोवर कार्यक्रम के तहत विकासखंड सासनी के ग्राम पंचायत सलेमपुर स्थित अमृत सरोवर में जिलाधिकारी अर्चना वर्मा की अध्यक्षता में सेल्फी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों व ग्राम वासियों के साथ सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी ली। इसके पश्चात उन्होंने कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी लोगों को शपथ दिलाई कि “”आज हम विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर इस पृथ्वी, जिसमें हमें यह जीवन मिला उसके पर्यावरण की सुरक्षा का संकल्प लेते हैं। हम शपथ लेते हैं कि हम इस अमृत सरोवर को स्वच्छ रखेंगे एवं वर्षा जल का संचयन भी करेंगे तथा कोई भी ऐसा कार्य नहीं करेंगे, जिससे हमारी वसुधा एवं पर्यावरण पर कोई प्रतिकूल असर पड़े। मैं अपने परिवार के साथ एक वृक्ष लगाने तथा इसकी सुरक्षा करने की प्रतिज्ञा करता हूँ। इसके साथ ही मैं अपने आस-पास के सभी लोगों से इस पृथ्वी एवं पर्यावरण की सुरक्षा के लिए वृक्ष लगाने एवं उसकी देखभाल के लिए प्रोत्साहित करूंगा””। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि आज हम यहां पर विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर उपस्थित हुए हैं। उन्होंने कहा कि यहां पर उपस्थित होने का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण का संरक्षण करना है। उन्होंने लगातार हो रहे
जलवायु परिवर्तन, वृक्षारोपण, नदी, तालाब एवं वर्षाकाल में जल संचय आदि पर परिचर्चा की तथा ग्रामवासियों व उनके परिवार के स्तर से कम से कम एक पौधा लगाए जाने एवं उसकी देखभाल व रख-रखाव किये जाने का आवाहन किया।
जिलाधिकारी ने परियोजना निदेशक को जनपद में अमृत सरोवर योजना के तहत बनाए गए अमृत सरोवरो में पानी भरवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अमृत सरोवर में पूर्व में जो पौधे लगाए गए थे यदि वह सूख गए हो तो तो आगामी वर्ष अकाल में उनके स्थान पर नए पौधे लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन अमृत सरोवर पर पर्याप्त स्थान है तो वहां पर झूले व ओपन जिम व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
कार्यक्रम के दौरान परियोजना निदेशक, खंड विकास अधिकारी, ग्राम प्रधान पति तथा ग्रामवासी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!