जिला पोषण समिति के साथ कैम्प सभागार में जिलाधिकारी अर्चना वर्मा ने समीक्षा बैठक
हाथरस । बाल विकास विभाग के अन्तर्गत संचालित विभागीय एप पोषण ट्रैकर, बाल पिटारा, एकसंग, यूनिलर्न एवं सहयोग ऐप के संचालन/फीडिंग के सम्बन्ध में जिला पोषण समिति के साथ कैम्प सभागार में जिलाधिकारी अर्चना वर्मा ने समीक्षा बैठक करते हुए पोषण ट्रैकर पर लाभार्थियों की शत-प्रतिशत फीडिंग कराने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने पोषण ट्रैकर ऐप पर पंजीकृत लाभार्थियों के सापेक्ष आधार फीडिंग, वजन फीडिंग, पुष्टाहार वितरण, होम विजिट का डाटा शत-प्रतिशत फीड करने के निर्देश दिये। उन्होनें जनपद में चयनित अतिकुपोषित बच्चों को दुधारू गाय उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये। उन्होनें आंगनबाड़ी केंद्रों पर तैनात आंगनबाड़ी साहिकायो के प्रमोशन हेतु पत्रावली तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। निगरानी समिति को सक्रिय करते हुए राशन कि उपलब्धता/वितरण आदि के संबंध में औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिए। आधार फीडिंग में मुरसान कि प्रगति खराब होने पर जिलाधिकारी ने आधार फीडिंग शतप्रतिशत कराने के निर्देश दिए। उन्होनें ड्राई राशन वितरण के संबंध में जन- जागरूकता करने पर जोर दिया साथ ही सुनिश्चित करे कि राशन का वितरण आंगनबाड़ी केंद्रों पर ही किया जाए। विभागीय निर्देशानुसार वितरण के लिए गठित निगरानी समितियों को सक्रिय करते हुए उनसे इस आशय का प्रमाण-पत्र लिये जाने को कहा, जिस माह का ड्राई राशन आंगनबाड़ी कार्यकत्री को प्राप्त कराया गया है, या फिर उसका वितरण लाभार्थियों को शत-प्रतिशत कर दिया गया है। ड्राई राशन के वितरण के लिए ग्राम प्रधान व स्वयं सहायता समूह से नियमानुसार सहयोग लिया जाय। जिलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी व समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी, प्रभारी को निरीक्षण करते हुए समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों का फोटोग्राफ व समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पंजीकृत श्रेणीवार लाभार्थियों की सूची साफ्ट व हार्ड कापी में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। बी0एच0एन0डी0 के तहत कार्ययोजना तैयार करते हुए किशोरियों का चिन्नहीकरण कर सूची तैयार करने के निर्देश दिए।
जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बाल विकास विभाग के अन्तर्गत संचालित विभागीय एप पोषण ट्रैकर, बाल पिटारा, एकसंग, यूनिलर्न एवं सहयोग ऐप और पोषण ट्रैकर ऐप पर पंजीकृत लाभार्थियों के सापेक्ष आधार फीडिंग, वजन फीडिंग, पुष्टाहार वितरण, होम विजिट के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। उन्होनें बताया कि वर्तमान माह में कुल 68 अतिकुपोषित बच्चों को दुधारू गाय उपलब्ध करायी जा चुकी है।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, अपर जिला सूचना अधिकारी, समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी/प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी आदि उपस्थित रहें।
————————————————————–