बुजुर्गों की समस्याओं का घर बैठे ही समाधान कर रही UPICON एल्डर लाइन 14567

हाथरस। जिला हाथरस में आयोजित UPICON मेगा कैंप 14567 ( सीनियर सिटीजन हेल्प लाइन ) आयोजित किया गया। जिसको सफल बनाने के लिए फील्ड रिस्पांस लीडर संध्या शर्मा, फील्ड ऑफिसर हाथरस प्रमोद कुमार के द्वारा एक मेगा कैंप का आयोजन किया गया जिसमें मेगा कैंप में शहर के 100 से ज्यादा वृद्ध जनों ने हिस्सा लिया,मेगा कैंप में फिल्ड रिस्पांस लीटर संध्या शर्मा और फील्ड ऑफिसर प्रमोद सोलंकी के द्वारा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक गोविंद और वरिष्ठ समाजसेवी श्वेता दिवाकर और वरिष्ठ समाजसेवी जो वहां उपस्थित थे उन सभी को एल्डर लाइन का चित्र भेंट कर सम्मानित किया । हरिगढ़ विभाग प्रचारक गोविंद द्वारा बताया गया कि वर्तमान की योजना बहुत ही सराहनीय कार्य कर रही है जोकि बुजुर्गों के लिए यह बहुत ही अच्छी व्यवस्था है कि उनको घर बैठकर ही उनकी समस्या का समाधान हो रहा है। समाजसेवी श्वेता दिवाकर ने बताया कि वर्तमान में काम कर रही एल्डर लाइन बहुत ही सराहनीय कार्य कर रही है और इस तरह की योजना बुजुर्गों के लिए उनकी लाठी साबित हो रही है। अच्छा प्रयास कर रहे हैं श्वेता दिवाकर जी के साथ साथ और भी समाजसेवियों ने बीड़ा उठाया की इस अंडर लाइन के बारे में वह जन जन तक प्रचार करेंगे जन जन तक लोगों को बताएंगे उम्र 60 साल से ऊपर के उम्र की यह योजना में आपके बहू,बेटे या अन्य किसी के द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है एवम् आपकी वृद्धा पेंशन,विधवा पेंशन, किसान सम्मान निधि नहीं आ रही और अपने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर दिया है तो आपको कही जाने के जरूरत नहीं है आप घर बैठे 14567 नंबर डायल करिए अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या मोबाइल नंबर,अकाउंट नम्बर,पंजीकृत मोबाइल नंबर और अपना पता बताइए और अपनी समस्या बताइए।
आपकी जो भी समस्या है संबंधित विभाग से बात करके आपकी समस्या का समाधान आपको फोन के माध्यम से या मुलाकात करके बता देगे और ये भी बताया गया की ये सुविधा उत्तर प्रदेश के हर जिले में ब्रद्ध जनों की सेवा के लिए उपलब्ध है,सभी व्रद्ध जनों ने सभी समाजसेवियों का अभिनंदन स्वीकार किया । जिला प्रचारक मुनेंद्र ,नगर प्रचारक अनमोल,
सह विभाग कार्यवाह अजय कुलश्रेष्ठ ,निशान्त उपाध्याय, राजवीर वार्ष्णेय , अमरवीर ,
सुनीता , शालिनी पाठकराजी , शुभम वार्ष्णेय, ललित सिसौदिया सहित अन्य कई समाजसेवी उपस्थित रहे। एल्डर हेल्पलाइन 14567 को बहुत सारा प्यार और स्नेह दिया । मेगा कैंप एल्डर लाइन 14567 के द्वारा मिल रही सुविधाओ को जानकर सभी वृद्धजन बहुत खुस हुए

error: Content is protected !!