हाथरस । विकास खण्ड सादाबाद के ग्राम पंचायत कजरौठी में जिलाधिकारी अर्चना वर्मा ने अंत्येष्ठी स्थल का निरीक्षण किया।
अंत्येष्ठी स्थल पर लगे हुए हैण्डपम्प का पानी पीकर जिलाधिकारी ने चैक किया। पानी खारा होने पर जिलाधिकारी ने पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश खण्ड विकास अधिकारी को दिए। अंत्येष्ठी स्थल के पास रिक्त भूमि होने पर जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी को लेखपाल के माध्यम से जाँच कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यदि यह भूमि सरकारी है तो इस पर तालाब का निर्माण कराने एवं सघन मात्रा में वृक्षारोपण कराने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान परियोजना निदेशक, खण्ड विकास अधिकारी सादाबाद, सहायक पंचायत अधिकारी, ग्राम प्रधान आदि उपस्थित रहे।
————————————————————–