हाथरस। राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के छः दिवसीय जिला घोष प्रशिक्षण वर्ग मंगलवार को संपन्न हो गया। प्रशिक्षण वर्ग में प्रशिक्षु स्वयंसेवकों को संघ के घोष व वाद्य यंत्र के प्रदर्शन की जानकारी दी गई।
समापन समारोह का शुभारंभ क्षेत्र कार्यकरणी सदस्य मनीराम , जिला सह संघचालक डॉ यूएस गौड़ ,वर्ग कार्यवाह शरद तिवारी समारोह के अध्यक्ष देवेश सिसौदिया द्वारा भारत माता के चित्र के सम्मुख दीपप्रज्वलन व पुष्पार्चन कर किया गया।
घोष वर्ग के शिक्षार्थियों ने कौशल प्रदर्शन किया। शिक्षार्थियों ने घोष बजाते हुये ओम, त्रिशूल , स्वास्तिक आदि विभिन्न कलाकृतियों का प्रदर्शन किया। छह दिवसीय घोष वर्ग में आये शिक्षार्थियों ने बांसुरी , आंनक , डोल , वंशी ,शंख आदि का प्रशिक्षण लिया। जिला घोष प्रमुख सतेंद्र सिंह ने शिक्षार्थियों को घोष वादन की महत्वपूर्ण जानकारियों से अवगत कराया।
समापन समारोह को संबोधित करते हुये मुख्य वक्ता मनीराम ने घोष प्रशिक्षण वर्ग पर प्रकाश डालते हुये कहा कि संगीत हमारे जीवन का अभिन्नं अंग है। इसके बिना जीवन का आनन्दमय कोष अधूरा है। उन्होंने कहा कि संघ अपने स्थापना काल से ही अपनी संस्कृति , समाज व देशहित में काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि संघ के संस्थापक केशवराव बलिराम हेडगेवार ने हिन्दू समाज को संगठित कर भारत को पुनः विश्वगुरू बनाने का संकल्प लिया आज वह पूरा हो रहा है। भारत अपने परमवैभव पर है और विश्व का नेतृत्व करने को तैयार है।
इस अवसर पर जिला प्रचारक मुनेन्द्र ,नगर प्रचारक अनमोल , सिकंदराराऊ विस्तारक तुलसीदास , मुरसान विस्तारक संजीव, विभाग सह कार्यवाह अजय कुलश्रेष्ठ , विभाग शारिरिक शिक्षण प्रमुख अमरवीर सिंह , विभाग योग प्रमुख हजारी लाल , जिला कार्यवाह रामकिशन , जिला प्रचार प्रमुख आशीष सेंगर ,जिला सेवा प्रमुख आलोक पचौरी ,जिला व्यवस्था प्रमुख मनीष अग्रवाल , जिला सह व्यवस्था प्रमुख मुकेश बंसल , जिला योग प्रमुख धर्मेंद्र पचौरी , नगर संघचालक दुर्गेश गुप्ता ,सह नगर संघचालक डॉ पीपी सिंह , नगर सह नगर कार्यवाह भानु , सहनगर कार्यवाह टिंकू राना , नगर संपर्क प्रमुख लक्ष्मीकांत दीक्षित , मुरसान खंड कार्यवाह दीपक , अमन बंसल , सक्षम पाठक , शुभम एलानी , अनमोल अग्निहोत्री , देवेंद्र तोमर , आकाश , कृष्णा चौधरी ,रामहरी चाहर ,रामवीर सिंह पूनिया आदि मौजूद रहे।