देश में किया जाए कृषि आयोग का गठन: रेखा राना

हाथरस। महिला एव बाल कल्याण संगठन की जिला अध्यक्ष रेखा राना ने उत्तर प्रदेश सरकार से मांग करते हुए कहा है कि इस समय किसानों की हालत बहुत ही खराब हो चुकी है। ऐसे समय में रोजमर्रा के खर्चे और परिवार का पालन पोषण काफी दयनीय स्थिति में है।किसान हित में सभी मिलो को सभी किसानों को बकाया राशि का भुगतान करना चाहिए। क्योंकि खेती के उत्पादन की लागत बहुत ही अधिक बढ चुकी है। देश में कृषि आयोग का गठन किया जाए जो किसानों के उत्पादों का लाभकारी मूल्य तय करते समय किसानों की लागत का भी ध्यान रखे। चीनी मिल किसानों के बकाया पैसे का भुगतान करे, किसानों को उसकी फसल का वाजिब दाम में ले। प्रदेश स्तर पर हर तहसील में एक में एक किसान सेवा केंद बनाया जाए। जिससे हर किसान की समस्या का निवारण जल्द से जल्द हो । मांग करने वालो में मुख्य रूप से मेघा ठाकुर, मीना दिवाकर, सपना शर्मा, विजय राना,निशा राना श्रीमती मनोज, गुलाबश्री, राजू ठाकुर, संतोष कुमार, आदि लोग उपस्थित थे।

error: Content is protected !!