शाखा पर व्यक्ति निर्माण के साथ होता है शरीरिक एवँ मानसिक विकास :गोविंद ,वीर सावरकर शाखा ने मनाया वार्षिकोत्सव

हाथरस। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की वीर सावरकर शाखा द्वारा शाखा वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। शाखा के गणवेश धारी स्वयंसेवको ने योग ,व्यायाम के साथ खेलों का प्रदर्शन किया।
मुरसान गेट बराई मंदिर के प्रांगण में वीर सावरकर शाखा के वार्षिकोत्सव में मुख्य वक्ता के रूप में हरिगढ़ विभाग प्रचारक गोविंद ने उपस्थित स्वयंसेवकों को वीर सावरकर के बारे में बताते हुये कहा कि वे पहले क्रांतिकारी थे जिन्होंने राष्ट्र के सर्वांगीण विकास का चिंतन किया तथा बंदी जीवन समाप्त होते ही अस्पृश्यता आदि कुरीतियों के विरुद्ध आंदोलन शुरू किया। उन्होंने सर्वप्रथम विदेशी वस्त्रों की होली जलाई। उन्हें 2-2 आजीवन कारावास की सजा मिली, सजा को पूरा किया और फिर से वे राष्ट्र जीवन में सक्रिय हो गए।
उन्होंने कहा कि शाखा पर व्यक्ति का शरीरिक एवँ मानसिक विकास होता है। देश प्रेम की भावना के साथ शाखा पर स्वयंसेवक समर्पण की भावना सीखता है और समाज की सेवा करता है। शाखा पर होने वाले खेल व्यायाम से शरीरिक रोग प्रतिरोग क्षमता बढ़ती है। उन्होंने कहा कि देश हमे देता है सब् कुछ हम भी तो कुछ देना सीखे। हमे राष्ट्रहित के लिये छोटे छोटे पहलुओं पर ध्यान देना होगा । देश के अंदर पर्यावरण एवं जल जैसे महत्पूर्ण सामाजिक मुद्दे है हमें शाखा के माध्यम से इन सामाजिक मुद्दों के प्रति लोगों को जागरूक करना होगा। राष्ट्र विरोधीतत्व एवं विदेशी शक्तियां देश को आतंकवाद , जातिवाद एवं क्षेत्रवाद से तोड़ना चाहती है लेकिन वह हर बार विफल हो जाती है। ऐसी राष्ट्र विरोधियों से हमें सावधान रहना होगा। स्वयंसेवकों का शाखा के साथ समाज निर्माण एवँ देश सेवा का यह कार्य निरन्तर बिना रुके बिना थके जारी है इस कार्य को गति देने एवँ समाज का निर्माण करने के लिये हम अपने बच्चों के साथ प्रतिदिन शाखा जरूर जाये।
कार्यक्रम की अध्यक्षा भारतीय जीवन बीमा निगम के अरूण जैन ने की तथा संचालन संचालन नगर कार्यवाह भानु ने किया। स्वयंसेवक राजेश ने कार्यक्रम में पधारे स्वयंसेवकों को चंदन तिलक लगया।
भारत माता की प्रार्थना के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
कार्यक्रम में जिला प्रचारक मुनेन्द्र , नगर प्रचारक अनमोल ,जिला संघचालक डॉ यूएस गौड़ , विभाग व्यवस्था प्रमुख राधेश्याम , विभाग सह कार्यवाह अजय कुलश्रेष्ठ , जिला सह कार्यवाह उमाशंकर गुप्ता , जिला सामाजिक समरसता प्रमुख धर्मेंद्र चौधरी, लक्ष्मीकान्त दीक्षित , सतीश बैंक वाले , शुभम एलानी , वीरेंद्र माहौर , शाखा के मुख्य शिक्षक अजय वर्मा ,शाखा कार्यवाह , अंकुर अग्रवाल ,संदीप वार्ष्णेय ,पंकज वार्ष्णेय ,अमन बंसल , प्रकाश चंद्र , विजय वर्मा , विक्की नागर , प्रितुल उपाध्याय , सहित काफी संख्या में स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!