जनसामान्य की समस्याओं के समाधान के लिए मार्गदर्शक सेवा केंद्र खोले जाएं : लाखन सिंह

अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत अलीगढ शाखा के तत्वावधान में “ग्राहक जागरूकता गोष्ठी” का हुआ आयोजन
अलीगढ l अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत, अलीगढ शाखा के तत्वावधान में आज “ग्राहक जागरूकता गोष्ठी” आयोजित की गई l
श्री वार्ष्णेय मंदिर में आज सम्पन्न “ग्राहक जागरूकता गोष्ठी” के अवसर पर मुख्य अतिथि ग्राहक पंचायत के क्षेत्रीय संगठन मंत्री (ब्रज प्रांत, मेरठ प्रांत एवं उत्तराखंड प्रांत) एडवोकेट लाखन सिंह ने कहा कि लक्ष्य को पाने के लिए सजगता बरतना बहुत जरूरी है, इसके लिए सोशल मीडिया का सदुपयोग (उपयोगी सूचनाओं का आदान-प्रदान) हो, जनसामान्य की समस्याओं के समाधान के लिए मार्गदर्शक सेवा केंद्र खोले जाएं l
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के महानगर कार्यवाह रतन कुमार मित्र ने संगठित होकर जन- समस्याओं के समाधान के लिए प्रभावी प्रयास करने, संगठन के कार्य हेतु आपसी समन्वय रखकर पर्याप्त समय देने पर जोर दिया l
संगठन के प्रांतीय संगठन मंत्री राजेंद्र अग्रवाल ने संगठन का स्वरूप बढाने और तहसील- विकास खंड स्तर पर संगठन पदाधिकारियों के प्रवास करने की आवश्यकता पर बल दिया l
संगठन के संरक्षक प्रदीप कुमार अग्रवाल ने जनसमस्याओं को उचित मंच पर समाधान के लिए दर्ज कराने तथा उनका फॉलोअप करने की जरूरत पर बल दिया l
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संगठन के जिलाध्यक्ष संजीव वार्ष्णेय ने ग्राहक पंचायत के गठन की आवश्यकता पर प्रकाश डालते हुए ग्राहकों की जागरूकता से उन्हें होने वाले फायदों की जानकारी दी l
इस मौक़े पर जिला संगठन मंत्री आलोक याज्ञनिक, प्रबुद्ध प्रकोष्ठ प्रभारी सीपी गुप्ता, पीएम-सीएम पोर्टल प्रभारी राजकुमार सिंह चौहान, डॉ. कैलाश चन्द्र रावत, केके जौहरी आदि ने ग्राहकों की समस्याओं के प्रभावी समाधान के बारे में जरूरी तथ्यों की जानकारी दी l
जिला सचिव यतीश चन्द्र गुप्ता ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया l कार्यक्रम का आरम्भ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया, उपस्थित लोगों ने सामूहिक रूप से “ग्राहक गीत” गाया l परस्पर परिचय के बाद मंचासीन अतिथियों को पट्टा पहनाकर उनका स्वागत-सत्कार किया गयाl
कार्यक्रम में संगठन के प्रांतीय सचिव प्रमोद बंसल,उपाध्यक्ष राकेश मित्तल, कोषाध्यक्ष पवन पराग, सह सचिव सुभाष चंद्र वार्ष्णेय,डॉ. पंकज वार्ष्णेय, कुलदीप भारद्वाज, धनंजय कुमार शर्मा, एसके जैन, मृदुल सिंघल, श्रीमती अनुपमा अग्रवाल,राहुल अग्रवाल, सौरभ उपाध्याय, अनिल गोविल, आलोक चन्द्र द्वादशश्रेणी, अंकुर वार्ष्णेय, विशाल सक्सेना, दिनेश मित्तल, मुकेश गुप्ता साई,राजकुमार सहित बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे l

error: Content is protected !!