डॉ0 संध्या अग्रवाल बनी राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की कार्यकारी जिलाध्यक्ष

हाथरस। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ हाथरस की एक बैठक जिलाध्यक्ष श्री रविकान्त मिश्रा जी की अध्यक्षता में सरस्वती विद्या मन्दिर, आगरा रोड, हाथरस पर आहूत की गई। बैठक में मुख्य अतिथि वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष श्री विश्वनाथ जी तथा विशिष्ट अतिथि प्रदेश कार्य समिति के सदस्य व एटा के जिलाध्यक्ष श्री संजय शर्मा जी की गरिमामयी उपस्थिति रही। बैठक में प्रमुख बिन्दु संगठन की सदस्यता, संगठन का विस्तार, संगठन में नए पदाधिकारियों को स्थान देना आदि रहे। मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि महोदय ने प्रदेश स्तर पर संगठन द्वारा किए जा रहे कार्यों बारे में विस्तार से बताया तथा जनपद हाथरस में संगठन के कार्यों की समीक्षा की । प्रदेश पदाधिकारियों ने जनपद की समस्याएं सुनीं तथा प्रदेश स्तर से शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया ।
मुख्य अतिथि श्री विश्वनाथ जी द्वारा राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ हाथरस को और मजबूती प्रदान करने के लिए जिलाध्यक्ष जी के सहयोग हेतु कार्यकारी जिलाध्यक्ष की भी नियुक्ति की। कार्यकारी जिलाध्यक्ष के रूप में डॉ0 संध्या अग्रवाल के नाम का प्रस्ताव मण्डलीय कार्यकारी अध्यक्ष श्री हरीश कुमार शर्मा जी द्वारा रखा गया । इस प्रस्ताव का बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों एवं पदाधिकारियों द्वारा करतल ध्वनि से स्वागत किया गया। इस अवसर पर नवनियुक्त कार्यकारी जिलाध्यक्ष डॉ0 संध्या अग्रवाल का सभी सदस्यों ने माल्यार्पण कर एवं पुष्प भेंट कर स्वागत किया एवं शुभकामनाएं दीं। डॉ0 संध्या अग्रवाल ने मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि कार्यकारी मंडल के अध्यक्ष आदरणीय जिलाध्यक्ष, जिला महामंत्री तथा उपस्थित सदस्यों को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री डॉ0 संजय गौतम द्वारा किया गया ।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला उपाध्यक्ष बृजेश शर्मा, राज कुमार, जिला संगठन मंत्री राजेन्द्र लवानिया, हेमन्त कटारा, मीडिया प्रभारी संजय कुमार शर्मा, प्रचार मंत्री धर्मेंद्र उपाध्याय, ब्लॉक अध्यक्ष विमल शर्मा, अजीत राना, राहुल देव, मनोज शर्मा, अजय कुमार शर्मा, उमेश सारस्वत, विवेक शर्मा, अमित कुमार, प्रसून कुलश्रेष्ठ मनीष दीक्षित, ओमवती गुप्ता, डेजी ओझा, पूनम वार्ष्णेय, धर्मवीर, विनोद शर्मा जयप्रकाश, जयन्त गुप्ता आदि सदस्य प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!