हाथरस। जिला हाथरस टेंट लाईट कैटरिंग फूल साउंड व्यापार एसोसियशन हाथरस उत्तर प्रदेश द्वारा वंशीधर वाटिका धर्मशाला बागला कॉलेज रोड निकट गांधी पार्क हाथरस में आयोजित की गई जिसमे प्रांतीय महामंत्री स्वर्गीय श्री रमाकांत तिवारी जी की दिवंगत आत्मा की शांति हेतु शोक सभा में जिला हाथरस टेंट लाईट कैटरिंग फूल साउंड व्यापारियो ने दिवगंत आत्मा की शांति हेतु दो मिनट का मोन धारण कर ईश्वर से प्रार्थना की गई एवम विनम्र पुष्प श्रंधाजली अर्पित करते हुए जिला अध्यक्ष अवधेश कुमार पंडा व जिला महामंत्री भूपेंद्र दयाल शर्मा की अध्यक्षता में जिला कोषाध्यक्ष शीलेंद्र कुमार शर्मा ने प्रदेश के महामंत्री गोलोकवासी आदरणीय बड़े भाई श्री रमाकांत तिवारी जी बहुत ही अत्यन्त संघर्ष शील, मृदुभाषी ,सरल स्वभाव के धनी नेक इंसानो में एक ऐसे महान पुरुष थे उनके गोलोक बास होने पर जिला हाथरस ही नहीं पूरा प्रदेश शोक की लहर में डूबा हुआ है उनकी क्षति बहुत ही अत्यन्त अपूरणीय क्षति हुई इसकी भरपाई कभी पूर्ण नहीं किया जा सकता है तथा अन्य व्यापारियों ने अपने अपने तरीके से विचार व्यक्त किए
शोक सभा में मुख्य रूप से उपस्थित हुए संगठन मंत्री मुरारी लाल पचौरी,अनिल दीक्षित,गोपाल वार्ष्णेय,जिला उपाध्यक्ष जोली पंडित,आशु फूल वाले,सुजीत उपाध्याय फूल वाले,हरिशंकर,पिंटू पाठक,राजवीर सिंह छोकर,अमित उपाध्याय,विष्णु टेंट वाले,महेशचंद अग्रवाल,बबलू फूल वाले,आशीष लाईट वाले,अनिल कुमार सिंह,रवि सिंगल,रविन्द्र कुमार फल वाले,उदय सिंह नेताजी,गंगा शरण सैनी,आर के सिंह,नोरत्न,विनीत वाष्णेय,राकेश कुमार,विनीत कुमार शर्मा,अंकित कुमार शर्मा,जगदीश कुमार सासनी, पावन कुमार कुशवाह,विष्णु कुमार फूल वाले, सुभाष राठौर,विकाश शर्मा,नबीन कुमार समधिया कालीचरण शर्मा आदि मौजूद रहे।