हाथरस । जिला कार्यक्रम अधिकारी डी0 के0 उपाध्याय ने बताया है कि जनपद में मनाये जा रहे हाथरस महोत्सव एवं पोषण पखवाडा के क्रम में दिनांक 26.03.2023 समय 11ः00 से 01ः00 बजे तक हेल्दी बेबी शो/स्वस्थ बालक-बालिका प्रतिस्पर्धा का आयोजन बांगला इन्टर कालेज के मैदान में किया जायेगा। जिसमें विभिन्न श्रेणियों में मानक के अनुसार निर्धारित अंक प्राप्त करने वाले बच्चों को हेल्दी बेबी शो/स्वस्थ बाल-बालिका के रूप में चुना जायेगा। श्रेणीवार बालक/बालिका का विवरण प्रतिस्पर्धा हेतु निम्नवत होगे।
प्रथम श्रेणी 0 से 06 माह, द्वितीय श्रेणी 07 माह से 03 वर्ष तथा तृतीय श्रेणी 03 वर्ष से 05 वर्ष तक निर्धारित की गई है। जिसके लिए कुल 50 अंक निर्धारित किए गए हैं। जिसके अंतर्गत व्यक्तिगत स्वच्छता-साफ हाथ, नाखून काटना के लिए 10 अंक, पोषण श्रेणी (उम्र के सापेक्ष लंबाई व वजन) हेतु 10 अंक, आयु आधारित टीकाकरण हेतु 10 अंक तथा आयु के आधार पर गतिविधियां (मानसिक विकास एवं शारीरिक विकास संबंधी) के लिए 20 अंक निर्धारित किए गए हैं।
उपरोक्त गतिविधि में बालक/बालिकाओ को श्रेणीवार चुना जायेगा और चुने गये बालक/बालिकाओं को प्रमाण-पत्र एवं पुरस्कार दिया जायेगा। इन श्रेणीयों में पंजीकरण हेतु जिला कार्यक्रम कार्यालय 219, द्वितीय तल विकास भवन हाथरस (मोबाइल नम्बर 7500280019) एवं बाल विकास परियोजना कार्यालयों सम्बन्धित विकास खण्ड पर सर्म्पक कर सकते है।
————————————————————–