स्वावलंबी बनाने के लिए महिलाओं को दिया ब्यूटी पार्लर का प्रशिक्षण

हाथरस । युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की इकाई नेहरू युवा केेंद्र, हाथरस का कौशल उन्नयन प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत सासनी में ब्यूटी पार्लर का प्रशिक्षण चलाया जा रहा है। विकास खंड सासनी के दयानतपुर में ब्यूटी पार्लर को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यह ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण 90 दिन तक दिया जा रहा है। महिलाओं को सशक्त एवं स्वरोजगारी बनाने के लिए निःशुल्क ब्यूटी पार्लर का प्रशिक्षण दिया जायेगा। ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षिका मौनी रावत ने कहा कि युवतियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए तीन माह के नब्बे दिवसीय ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण नेहरू युवा केन्द्र हाथरस के द्वारा चलाया जा रहा है। जिससे हमारी बेटियां आत्मनिर्भर बनेंगी। इसके तहत युवतियों को पूरे मन से प्रशिक्षण दिया जायेगा। सोमवार को महिलाओं को दुल्हन मेकअप एवं हेयर स्टाइल से संबंधित गुर सिखाए गए।
नेहरू युवा केन्द्र की जिला युवा अधिकारी दिव्या शर्मा ने बताया कि ब्यूटी पार्लर की हर विद्या का बारीकी से ज्ञान दिया जायेगा। जिससे महिलाएं अच्छा रोजगार पा सकेंगी। 90 दिवसीय प्रशिक्षण में 25 प्रशिक्षार्थी भाग ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण में खास तौर पर थ्रेडिंग, ब्लीच, अनेक तरह के फेशियल, फेस पैक, हेड मसाज, बॉडी मसाज, हेयर स्टाइल, कलर व कटिंग, रोलर सेटिंग, शैंपू, मेंहदी अनेक तरह का मेकअप, नेल केयर इत्यादि गुर महिलाओं को सिखाए जा रहे है। जिससे कि वह आत्मनिर्भर बन सके। शादियों के सीजन में ब्यूटीशियन की बहुत ज्यादा मांग रहती है। जिससे वह अपनी आजीविका भी आसानी से कमा सकेंगी। प्रशिक्षण के पूर्ण होने के बाद वह अपने परिवार में आर्थिक मदद कर सके।
————————————————————–

error: Content is protected !!