हाथरस। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान एवं प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी पूर्व सांसद के निर्देश पर आज जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य के नेतृत्व में स्टेट बैंक मुख्य शाखा घासमंडी पर धरना प्रदर्शन एवं महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम संबोधित ज्ञापन तहसीलदार महोदय को सौंपा जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने कहा आज भाजपा सरकार अडानी के पक्ष में क्रोनी कैपिटलइजम की नीति से वाकिफ है गहरे आर्थिक संकट के समय भाजपा सरकार देश के महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे को अदानी समूह को बेच रही है और एसबीआई एवं एलआईसी जैसी सार्वजनिक संस्थाओं का निवेश करने के लिए मजबूर कर रही है जिससे गरीब और मध्यम वर्ग के भारतीयों की करोड़ों की बचत जोखिम में है साथ ही महंगाई चरम सीमा पर है और इसी के विरोध में आज हम लोग यहां धरना दे रहे हैं महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम संबोधित जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने तहसीलदार महोदय को सौंपते हुए ज्ञापन के माध्यम से कहा महामहिम जी कांग्रेस पार्टी हमेशा देश के गरीब और मध्यम वर्ग के हित की पक्षधर रही है इन वर्गों के हितों के साथ किए जाने वाले किसी भी प्रकार के कुठाराघात को हम सहन नहीं कर सकते हमारा स्पष्ट मानना है कि सार्वजनिक संस्थानों जिसमें देश के करोड़ों गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों के खून पसीने की कमाई लगी हुई है उन्हें किसी भी स्थिति में व्यक्तिगत हाथों मैं नहीं सौंपा जाना चाहिए अतः हम कांग्रेस जन आपसे मांग करते हैं कि इस संबंध में केंद्र सरकार को अपने स्तर से आवश्यक दिशा निर्देश देने की कृपा करें जिससे देश के करोड़ों गरीब मध्यम वर्ग के लोगों के हितों के साथ हो रहे खिलवाड़ को रोका जा सके और यदि ऐसा नहीं हुआ तो कांग्रेस पार्टी आज जिला स्तर ब्लॉक स्तर पर धरना प्रदर्शन कर रही है 13 मार्च को हम प्रदेश स्तर पर विरोध प्रदर्शन होना है जिसमें हाथरस जनपद से सैकड़ों लोग भाग लेंगे पूरे प्रदेश के लोग प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय नेहरू भवन से राजभवन का घेराव करेगा जिला अध्यक्ष ने हाथरस जनपद के समस्त कांग्रेस जनों से आव्हान किया कि अधिक से अधिक संख्या में 13 मार्च को होने वाले प्रदेश स्तरीय विरोध प्रदर्शन में आवश्यक रूप से शामिल हो धरना प्रदर्शन में एआईसीसी सदस्य मथुरा प्रसाद महिला प्रदेश उपाध्यक्ष बीना गुप्ता एडवोकेट शहर अध्यक्ष आमना बेगम जिला उपाध्यक्ष जैनुद्दीन जैन एडवोकेट पंडित ऋषि कुमार कौशिक गिर्राज सिंह गहलोत कोषाध्यक्ष राधेश्याम अग्निहोत्री शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव पंडित अविनाश चंद पचौरी व्यापार प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष पन्नालाल जिला सचिव हरिशंकर वर्मा पिछड़ा वर्ग के अध्यक्ष विष्णु कुमार ब्लॉक अध्यक्ष प्रदीप जादौन महेश चौधरी रामकिशन कुशवाहा कपिल कुशवाहा राजू खान हबीब महिला जिला अध्यक्ष कृष्णा गुप्ता अभीमेष वार्ष्णेय आदि मौजूद थे।