मुँह पर मास्क लगाकर दूल्हे दुल्हन ने पहनाई माला ,शारीरिक दूरियां के साथ निभाई सभी रश्म

हाथरस। कोरोना काल में सासनी के गांव नगरिया चैन में संपन्न हुई शादी की क्षेत्र में जमकर चर्चा हो रही है। शादी में सभी लोग मुंह पर मास्क लगाए हुए थे और आपस में शारीरिक दूरियां बनाए रखी। लोग शादी की सराहना कर रहे हैं।
भव्य प्रभात के प्रतिनिधि आशीष सेंगर से बातचीत में आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष ब्रजेश वशिष्ठ ने बताया की उनके चचेरे भाई की शादी में सभी ने सरकार के पूर्ण निर्देशों का पालन किया । उन्होंने बताया कि चाचा बृजबभल्लभ वशिष्ठ निवासी मुहरिया के पुत्र की 25 जून को शादी थी। जिसमें अलीगढ़ के गांव रान्हां निवासी रोशनलाल के यहाँ बारात गयी थी । पूरी शादी मे शासन के निर्देश का पूरी तरह पालन किया गया। परिजन सभी को शारीरिक दूरियां बनाए रखने के लिए बार-बार कह रहे थे। इसलिए माहौल बड़ा ही अनुशासनिक बन गया था। खासकर हर घराती-बराती के मुंह पर मास्क था। लड़का और लड़की पर भी परिजन उचित दूरियां बनाए रखने बार-बार कह रहे थे। शादी समारोह की क्षेत्र वासियों ने काफी सराहना की है।

error: Content is protected !!