हाथरस । मा. राज्यपाल महोदया उत्तर प्रदेश श्रीमती आनंदीबेन पटेल के प्रस्तावित जनपद भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत जिलाधिकारी अर्चना वर्मा ने पुलिस अधीक्षक देवेश कुमार पांडेय व जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ पुलिस लाइन का भ्रमण कर यथा स्थिति का जायजा लेते हुए तैयारियों के संबंध में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने हेलीपैड स्थल, मनोरंजन गृह कक्ष पंडाल स्थल, सुरक्षा व्यवस्था, पार्किंग आदि के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी की।
निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिला अधिकारी (वित्त/ राजस्व), अपर जिलाधिकारी न्यायिक, अपर पुलिस अधीक्षक, सीओ सदर, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग आदि उपस्थित रहे।