पोषण ट्रैकर पर लाभार्थियों आधार 31 तक कर लें वैरिफाई : जिला कार्यक्रम अधिकारी डी० के० उपाध्याय

हाथरस। जिला कार्यक्रम अधिकारी डी० के० उपाध्याय ने अवगत कराया है कि आँगनबाड़ी केन्द्रो पर सभी लाभार्थियों को भारत सरकार द्वारा संचालित ऐप पोषण ट्रैकर पर आधार कार्ड और मोबाइल नम्बर वैरिफाई किये जाने के उपरान्त ही विभाग द्वारा उपलब्ध कराये जा रहे पोषाहार को दिये जाने का प्रावधान है। निदेशालय बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार के द्वारा पोषण ट्रैकर ऐप पर दिनांक 31.12.2022 तक फीडिंग के सापेक्ष जो लाभार्थी आधार वैरिफाई किये गये थे उन्ही के अनुरूप जनवरी, फरवरी, मार्च 2023 का राशन निर्गत किया गया है। जिसके क्रम मे जनवरी माह 2023 का पोषाहार परियोजना कार्यालयों पर प्राप्त हो गया है। जिसे स्वयं सहायता समूह के माध्यम से उठान करा कर आँगनबाड़ी केन्द्रों पर भेज कर वितरण कराया जा रहा है जो लाभार्थी विभाग द्वारा उपलब्ध कराये जा रहे पोषाहार से वंचित है वह शीघ्र से शीघ्र सम्बंधित आँगनबाड़ी केन्द्र पर जाकर अपना आधार वैरिफाई कराना सुनिश्चित करें। जिससे की नवीन त्रैमास (अप्रैल से जून 2023 ) से विभागीय पोषाहार का लाभ लाभार्थियों को प्राप्त हो सके।
————————————————————–

error: Content is protected !!