स्वामी विवेकानन्द के आदर्शों का अनुसरण करें युवा – अंजुला माहौर

हाथरस। नेहरू युवा केन्द्र संगठन की ओर से सेकसरिया सुशीला देवी पब्लिक हाथरस में जिला युवा उत्सव का आयोजन किया गया।
मा0 सदर विधायिका श्रीमती अंजुला माहौर ने युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानन्द जी सदैव युवाओं के प्रेरणास्त्रोत रहेंगें। स्वामी विवेकानन्द के आदर्शों का अनुसरण कर युवा देश को उन्नति के शिखर पर ले जाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करें। सदर विधायिका श्रीमती अंजुला माहौर जी ने नेहरू युवा केन्द्र द्वारा सेकसरिया सुशीला देवी पब्लिक स्कूल में आयोजित जिला युवा उत्सव में बतौर मुख्य अतिथि ने यह बात कही। उन्होने युवाओं को अधिकार से पूर्व अपने कर्तव्य पर चर्चा करने तथा नेहरू युवा केन्द्र की स्थापना का उददेश्य बताते हुए युवाओं में मिशन शक्ति एवं क्षमता को पहचानकर स्वरोजगार की ओर अग्रसर होने की प्रेरणा दी। उन्होने कहा कहा कि इस प्रकार की गतिविधियां युवाओं में एक नवीन आत्मविश्वास उत्पन्न करती हैं तथा नवीन ऊर्जा का संचात करती हैं।
विशिष्ट अतिथि श्वेता दिवाकर ने युवा उत्सव का महत्व एवं उददेश्यों पर चर्चा की तथा युवाओं को शुभकामनायें दी। उन्होने कहा कि युवा उत्सव में युवा संसद, चित्रकला, कविता लेखन, भाषण, फोटोग्राफी, सांस्कृतिक प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया गया। जिसमें सभी विजयी युवाओं को मै बधाई देती हॅू तथा जिन्होने कोई स्थान प्राप्त नहीं किया उनसे मैं कहना चाहती कि वो निराश न हों तथा आगे और अच्छा प्रयास करें जिससे अगली प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त करें। उन्होने कहा कि युवा शक्ति को आगे बढाने की प्रेरणा के लिए इस कार्यक्रम को आयोजित किया जा रहा है। उन्होने कहा कि जिस देश की आबादी 60 प्रतिशत युवा है जब हमारे देश में लड़का और लड़की में अंतर नहीं रहेगा तब हमेशा देश बहुत तरक्की करेगा। उन्होने कहा कि युवा देश और समाज का आधार स्तंभ होता है। युवा देश और समाज को नए शिखर पर ले जाने में महत्वपूर्ण कड़ी है। युवा देश का वर्तमान स्तंभ होने के साथ-साथ भविष्य के भावी कर्णधार है। युवा गहन ऊर्जा और उच्च महत्वाकांक्षाओं से भरे हुए होते हैं। समाज को बेहतर बनाने और राष्ट्र के निर्माण में युवाओं का योग दान बहुत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि युवाओं को नशे की प्रवृत्ति,गलत संगत इत्यादि जैसे कार्यों से दूर रहना चाहिए।
नेहरू युवा केन्द्र की जिला युवा अधिकारी दिव्या शर्मा ने युवाओं सम्बोधित करते हुए कहा कि युवा समाज का सबसे ऊर्जावान है उन्होने आवाहन किया कि वे अपने अन्दर संगठनात्मक शक्ति पैदा कर देश को एकजुटता के सूत्र से बांधने के लिए आगे आएं। विद्यालय के प्रवन्धक दिनेश सेकसरिया ने युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि युवाओं में बहुत बडी शक्ति है युवा चाहे तो कुछ भी कर सकता है युवाओं के कन्धों पर ही देश का भविष्य निर्भर है। उन्होनें कहा कि आज का युवा अपने पथ से भटक रहा है युवा अपनी शक्ति का उपयोग गलत कार्यो में लगा रहा है अगर अपनी वही शक्ति ऊर्जा का सदुपयोग करे तो देश का विकास सम्भव है । युवाओं को मार्गदर्शन हेतु नेहरू युवा केन्द्र, कार्य कर रहा है।
भाषण प्रतियोगिता में प्रिन्स शर्मा ने प्रथम, आयुषी शर्मा ने द्वितीय एवं निमिषा ़श्रोत्रिय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। फोटोग्राफी प्रतियोगिता में अजय कुमार प्रथम, विनय कुमार द्वितीय एवं विजय कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पेन्टिग प्रतियोगिता में अंशू सिंह प्रथम, अनुज कुमार शर्मा द्वितीय, जिया सैनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कविता लेखन प्रतियोगिता में कनक वार्ष्णेय ने प्रथम, मनु शर्मा ने द्वितीय एवं साहिल सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सांस्कृतिक प्रतियोगिता में आयुषी की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तनिष्का वार्ष्णेय की टीम ने द्वितीय एवं प्रिंस शर्मा की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में 5000-00 प्रथम, 2000 द्वितीय एवं 1000-00 तृतीय पुरस्कार कविता लेखन प्रतियोगिता में 1000-00 प्रथम, 750-00 द्वितीय एवं 500-00 तृतीय पुरस्कार, पेन्टिग प्रतियोगिता में 1000-00 प्रथम, 750-00 द्वितीय एवं 500-00 तृतीय पुरस्कार, फोटोग्राफी प्रतियोगिता में 1000-00 प्रथम, 750-00 द्वितीय एवं 500-00 तृतीय पुरस्कार सांस्कृतिक प्रतियोगिता में 5000-00 प्रथम, 2500-00 द्वितीय एवं 1250-00 तृतीय पुरस्कार प्रदान किये गये। जिला युवा अधिकारी दिव्या शर्मा एवं कार्यक्रम सुपरवाइजर ऊषा सक्सेना ने अतिथियों को प्रतीक चिन्ह भेंट एवं शॉल उढाकर आभार व्यक्त किया संचालन अदिति, आदित्य, पिं्रस, आयुषी ने संयुक्त रूप से किया।
कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य डा0 गनेश दिगम्वर पाटिल, उप प्रधानाचार्य कमलेश शर्मा ने भी युवाओं को सम्बोधित किया। कार्यक्रम में विद्यालय के स्टाफ एवं रोहित कुमार, देव वसन्त दीक्षित, रोमांशु भारद्वाज, संतोष कुमार, साक्षी उपाध्याय, संचिन वेन्देंल, मौनी रावत, रूबी, सौरभ कुमार, सुधीर कुमार आदि का सहयोग सराहनीय रहा का सहयोग। निर्णायक मण्डल में सांस्कृतिक कार्यक्रम में श्रीमती भुवनेश वैराट, प्रगति शर्मा एवं श्री भुवनेश शर्मा थे। फोटोग्राफी में अंशुल माहेश्वरी, संजीव शर्मा एवं मनोज अवस्थी, पेन्टिग प्रतियोगिता में डा0 अरूण कुमारी, नन्दिनी बसंल, संजय कुमार शर्मा, कविता लेखन प्रतियोगिता में वीरेन्द्र कुमार शर्मा, सुरेश चन्द्र शर्मा, अर्चना सिंह उपस्थित रही।
————————————————————–

error: Content is protected !!