11 फरबरी को लगेगी राष्ट्रीय लोक अदालत,जनपद न्यायाधीश की अध्यक्षता में हुई बैठक

हाथरस । जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, मृदुला कुमार के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हाथरस के तत्वाधान में दिनांक 11.02.2023 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों के निस्तारण हेतु अपर जनपद न्यायाधीश, कोर्ट संख्या-1, हाथरस रामप्रताप सिंह की अध्यक्षता में समस्त अपर जनपद न्यायाधीश के साथ बैठक सम्पन्न हुई, जिसमें विशेष न्यायाधीश (एस.सी.,एस.टी. अधि.) त्रिलोक पाल सिंह, अपर जनपद न्यायाधीश, कोर्ट संख्या-4, पारूल वर्मा, अपर जनपद न्यायाधीश, कोर्ट संख्या-2, विनीत चौधरी, विशेष न्यायाधीश (पोक्सो), जेबा मजीद, अपर जनपद न्यायाधीश, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हाथरस, अजय कुमार उपस्थिति हुए। अपर जनपद न्यायाधीश, रामप्रताप सिंह द्वारा समस्त अपर जनपद न्यायाधीशगण से राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 11.02.2023 में उनके न्यायालय में ऐसे लम्बित वाद जिनका निस्तारण आपसी सुलह समझौते के आधार पर किया जा सकता है, के वादों को राष्ट्रीय लोक अदालत हेतु अधिक से अधिक संख्या में नियत करें तथा अपने-अपने न्यायालयों में प्री-ट्रायल बैठक कर पक्षकारों को राष्ट्रीय लोक अदालत में वादों के निस्तारण हेतु उत्प्रेरित करें। उन्होंने यह भी कहा कि हम सभी न्यायिक अधिकारीगण को इस राष्ट्रीय आयोजन को सफल बनाने में पूर्ण भूमिका निभानी है, जिससे अधिक से अधिक जनता इसका लाभ प्राप्त कर सकें।
————————————————————–

error: Content is protected !!