हाथरस । निदेशक महोदया, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार, उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी डी० के० उपाध्याय ने सर्वजन को सूचित किया है कि अनुपूरक पुष्टाहार का लाभ प्राप्त करने के लिये जिन लाभार्थियों (06 माह से 6 वर्ष के बच्चों, गर्भवती/धात्री, अतिकुपोषित बच्चों) के आधार कार्ड सम्बन्धित आंगनवाडी केन्द्रों पर दिनांक 10.02.2023 तक पंजीकरण कराना सुनिश्चित करें। जिससे विभागीय पोषाहार एवं टीकाकरण व अन्य योजनाओं का लाभ समस्त लाभार्थियों तक पंहुचाया जा सके। भारत सरकार के द्वारा पूर्व में ही निर्देशित किया जा चुका है कि समस्त श्रेणी के लाभार्थियों (06 माह से 6 वर्ष के बच्चों, गर्भवती/धात्री, अतिकुपोषित बच्चों) का आधार कार्ड आंगनवाडी केन्द्र के पोषण ट्रैकर ऐप पर पंजीकृत होना आवश्यक है आधार कार्ड आंगनवाडी केन्द्र पर पंजीकृत नहीं होने की दशा में लाभार्थियों को दिनांक 10.02.2023 से राशन का लाभ नही मिल पायेगा। अतः समस्त लाभार्थियों से अपील की जाती है कि अपना आधार का पंजीकरण आंगनवाडी कार्यकत्री के द्वारा पोषण ट्रैकर ऐप पर कराना सुनिश्चित करें, जिससे विभागीय योजना का लाभ निरन्तर मिलता रहे।
————————————————————–