वेटलैण्डों को चिह्नांकित कर उन्हें संरक्षित करने के डीएम ने दिये निर्देश

हाथरस । जिला वेटलैण्ड समिति एवं जिला गंगा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में करते हुए जिलाधिकारी अर्चना वर्मा ने वेटलैण्ड (प्रबन्धन एवं संरक्षण) नियम 2017 के प्राविधान के तहत विद्यमान वेटलैण्डों को चिह्नांकित कर उन्हें संरक्षित करने तथा वेटलैण्ड्स के ब्रीफ डॉक्यूमेंट निरूपित किये जाने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान प्रभागीय वनाधिकारी ने बताया कि जनपद में पूर्व में वेटलैण्ड्स के संरक्षण प्रस्ताव के लिए ब्रीफ डॉक्यूमेंट तैयार कर भेजा गया है। वर्तमान में राज्य वेटलैण्ड प्राधिकरण के निर्देश दिये गये हैं। वन विभाग, हाथरस द्वारा वाइल्डलाइफ ट्रस्ट ऑफ़ इण्डिया के सहयोग से जनपद में वेटलैण्ड्स का ब्रीफ डॉक्यूमेंट तैयार किया गया है। जिसमें विकास खण्ड हसायन ग्राम छीदेपुर शामिल है। जिलाधिकारी ने प्रभागीय वनाधिकारी को प्रस्ताव का मुख्य विकास अधिकारी से परीक्षण कराकर राज्य वेटलैण्ड प्राधिकरण को प्रेषित करने के निर्देश दिए।।
इसके पश्चात् जिलाधिकारी ने जिला गंगा समिति द्वारा गंगा नदी और इसकी प्रमुख सहायक नदियों के पुनरुद्धार, संरक्षण, मरम्मत, पुनर्वासन एवं संरक्षण की कार्ययोजना की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जनपद में गंगा की सहायक सेंगर नदी तथा करबन नदी में प्रदूषण न किये जाने, तट की साफ-सफाई नियमित रूप से कराने, नदियों में खनन पर पूर्णतया प्रतिबन्ध लगाने, नदियों में शिकार मुख्यतः कछुआ, मछली आदि पर प्रतिबन्ध लगाने तथा नदियों में घरेलू अपशिष्ट तथा फैक्ट्रियों द्वारा बहाये जा रहे प्रदूषण को रोकने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि प्लास्टिक का प्रयोग न करने हेतु ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जाये। उन्होंने पॉलीथीन भण्डारणकर्ता एवं विक्रेताओं के विरूद्ध अभियान चलाने तथा पालिथीन जब्तीकरण कर नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को समस्त ग्राम पंचायतों में गंगा सेवा समिति का गठन करने तथा गंगा की सहायक नदियों के किनारे चबूतरे का निर्माण एवं नदियों में गंदा पानी न जाए इसके लिए विशेष कार्ययोजना तैयार कर कार्यवाही करने तथा प्रगति रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रभागीय वनाधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी तथा अधिशासी अभियंता सिंचाई को समन्वय स्थापित करते हुए नदियों के किनारे वृहद मात्रा में वृक्षारोपण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक तथा बेसिक शिक्षा विभाग को अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत से समन्वय स्थापित करते हुए प्राथमिक विद्यालयों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग बनाए जाने हेतु कार्ययोजना तैयार कर प्रस्तुत करने तथा नदियों के संरक्षण और स्वच्छ बनाए जाने हेतु छात्रों को जागरूक करने के उद्देश्य से स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन कराने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित समस्त विभागाध्यक्षों को नदियों के जीर्णाद्धार हेतु शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुरूप कार्ययोजना तैयार कर कार्या को कराने एवं प्रगति रिर्पाट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
जिला गंगा समिति की बैठक में सदस्य सचिव प्रभागीय वनाधिकारी ने जिला गंगा समिति द्वारा गंगा नदी और इसकी प्रमुख सहायक नदियों के पुनरुद्धार, संरक्षण, मरम्मत और पुनर्वासन के लिए किए जाने वाले कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, उप निदेशक कृषि, जिला कृषि अधिकारी, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, सहायक प्रभागीय वनाधिकारी, उपायुक्त उद्योग, जिला पंचायतराज अधिकारी, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग, सहायक अभियंता जल निगम, खण्ड विकास अधिकारी तथा अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी एवं समिति के सदस्य उपस्थित रहे।
————————————————————–

error: Content is protected !!