जिला स्तरीय युवा संसद के आवेदन 24 जनवरी तक करें

हाथरस । युवा कार्यक्रम एवं भारत सरकार की खेल इकाई नेहरू युवा केन्द्र, हाथरस की ओर से जिला स्तरीय युवा संसद के आवेदन 24 जनवरी की शाम 05ः00 बजे तक आमंत्रित किये जाते हैं।
जिला युवा अधिकारी सुश्री दिव्या शर्मा ने बताया कि जिला स्तरीय युवा संसद का आयोजन 28 जनवरी 2023 को वर्चुअल मोड में किया जायेगा। प्रतिभागी की आयु 24 जनवरी को 18 से 25 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। प्रतिभागी को बोलने के लिए 04 मिनट का समय दिया जायेगा तथा बिना देखे बोलना होगा। प्रतिभागी को जिले का मूल निवासी होना आवश्यक है। आवेदन-पत्र कार्यालय नेहरू युवा केन्द्र, हाथरस से प्राप्त कर कार्यालय में ही जमा कराना होगा। प्रतिभागी को आवेदन करने के लिए हाईस्कूल की मार्कशीट, आधार कार्ड की छाया प्रति एवं 02 पासपोर्ट साइज फोटो लाना होगा। प्रतिभागियों को दिए गये विषय पर भाषण देना होगा। प्रतियोगिता की थीम बेहतर भविष्य के लिए विचार विश्व के लिए भारत रहेगा। जिले से 02 युवाओं का चयन वर्चुअल माध्यम से होने वाली राज्य स्तरीय युवा संसद के लिए किया जायेगा। राज्य स्तर पर विजेता प्रतिभागी को राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका दिया जायेगा। प्रस्तावित तिथियां राज्य स्तर पर 03 से 07 फरवरी 2023 तथा राष्ट्र स्तर पर 23 से 24 फरवरी होगी। प्रतिभागी हिन्दी या अंग्रेजी भाषा में अपना भाषण दे सकते हैं। चयनित भाषा किसी भी स्तर की प्रतियोगिता में बदली नहीं जा सकती। पुरस्कार राज्य स्तर पर प्रथम विजेता को 02 लाख, द्वितीय को 1.5 लाख, तृतीय को 1 लाख तथा 02 सात्वना पुरस्कार पचास हजार प्रति प्रतिभागी एवं प्रमाण-पत्र दिया जायेगा। अन्य जानकारी के लिए कार्यालय नेहरू युवा केन्द्र, हाथरस पर सम्पर्क करें ।
————————————————————–

error: Content is protected !!