हाथरस। विद्या भारती पूर्व छात्र परिषद बृज प्रान्त ने चीनी सैनिकों को मुहँतोड़ जबाब देते हुए अपने देश की आन व स्वाभिमान की रक्षा करते हुए शहीद हुए सैनिकों को श्रदांजलि अर्पित की एवं शपथ ली कि परिषद चाइना के सामान का बहिष्कार करेगी। प्रान्त संयोजक श्रीमती श्वेता दिवाकर ने कहा कि सैनिकों की शहादत व्यर्थ नहीं जायेगी । परिषद शीघ्र ही चाइना के सामान के बहिष्कार करने के लिए एक आंदोलन चलायेगी । प्रान्त सह मंत्री दीपक शर्मा ने कहा कि स्वदेशी जागरण मंच की सहायता से सभी को स्वदेशी वस्तुओं की सूची उपलब्ध करायी जायेगी व स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग को ही प्राथमिकता दी जायेगी। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष देवेन्द्र वार्ष्णेय, जिला महामंत्री माधव उपाध्याय, जिलाकोषाध्यक्ष मनीष चांदगोठिया , नगर संयोजक डॉ योगेश शर्मा , विद्यालय संयोजक दीपक गुप्ता आदि उपस्थित रहे।