हाथरस में इस निःशुल्क कोचिंग में करें विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी,ऐसे करें आवेदन

हाथरस । विशेष सचिव समाज कल्याण अनुभाग-3 उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में जिला समाज कल्याण अधिकारी सरिता ने जन सामान्य को सुचित किया है कि समाज कल्याण विभाग के माध्यम से जनपद स्तर पर मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनान्तर्गत 01 जुलाई 2022 से सरस्वती इण्टर कॉलेज आगरा रोड हाथरस में निःशुल्क कोचिंग केन्द्र का संचालन किया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं यथा UPSC, UPPCS, JEE, NEET, NDA, CDS, SSC, Banking तथा Group-D इत्यादि पाठ्यक्रम हेतु प्रतिभाशाली एवं उत्साही छात्रों को विषय विशेषज्ञों द्वारा निःशुल्क साक्षात/ऑनलाइन प्रशिक्षण/सलाह प्रदान की जाती है।
जिलाधिकारी अर्चना वर्मा द्वारा जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति की बैठक में दिये गये निर्देशानुसार जनपद के इच्छुक छात्र/छात्राओं को सूचित किया जाता है कि वह Google Forms Link:https://forms.gle/jwDPZ3TLCLVecG7e8 के माध्यम से UPSC, UPPCS, JEE, NEET, NDA, CDS, SSC, Banking तथा Group-D इत्यादि पाठ्यक्रमों की तैयारी हेतु इच्छुक पाठ्यक्रम में ऑनलाइन आवेदन किये गये हैं। ऑनलाइन आवेदन हेतु शैक्षिक प्रमाण पत्र व अन्य अभिलेखों की फाइले पी0डी0एफ0 फॉर्मेट में 500 के0वी0 तक तथा पासपोर्ट फोटो हस्ताक्षर की फाइलें जेपीजी फॉर्मेट में 20 केवी तक तैयार कर अपलोड करनी होंगी। अभ्यर्थी को ऑनलाइन आवेदन में सभी फील्ड न्यूनतम शब्दों में भरने होंगे। ऑनलाइन आवेदन हेतु अंतिम तिथि 31.01.2023 है।
निःशुल्क प्रशिक्षण हेतु पात्रता JEE/NEET के प्रशिक्षण हेतु कक्षा 11 व 12 में अध्ययनरत अथवा उत्तीर्ण विज्ञान वर्ग के छात्र पात्र होंगे। UPSC, UPPCS के प्रशिक्षण हेतु स्नातक अन्तिम वर्ष में अध्ययनरत स्नातक उत्तीर्ण छात्र पात्र होंगे। इसी प्रकार NDA, CDS, SSC, Banking तथा Group-D इत्यादि परीक्षाओं को अर्हताएं भी सम्बन्धित प्रतियोगी परीक्षा के अनुरूप होगी।
————————————————————-

error: Content is protected !!