कोठी बेलन शाह सेवा भारती बाल संस्कार केंद्र पर मनाई गई स्वामी विवेकानंद की जयंती

हाथरस। कोठी बेलन शाह सेवा भारती बाल संस्कार केंद्र पर स्वामी विवेकानंद की जयंती पूर्व चेयरमैन डौली माहौर की अध्यक्षता में बड़ी धूमधाम से मनाई गई जिसमें सभी ने स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए एवं श्रद्धांजलि दी इस अवसर पर सभी अतिथियों ने स्वामी विवेकानंद जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा स्वामी विवेकानंद का त्याग एवं समर्पण कभी भुलाया नहीं जा सकता ऐसे महापुरुष को हमेशा याद करना चाहिए इस अवसर पर सेवाभारती के संरक्षक शिवकुमार शर्मा , जिला अध्यक्ष ललित किशोर अग्रवाल, उपाध्यक्ष वासुदेव माहोर, भंवर सिंह पौरुष , जिला मंत्री योगेश बागड़ी , जिला नगर अध्यक्ष अनिल अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!