सम्मेद शिखर को पर्यटन क्षेत्र घोषित करने का जैन समाज करेगा विरोध,18 दिसम्बर के प्रदर्शन में अधिक से अधिक शामिल हो समाज के लोग: अध्यक्ष उमाशंकर जैन

हलवाई खाने से शुरू होगा शांति मार्च, डीएम-एसपी को दिया जायेगा ज्ञापन
हाथरस। सम्मेद शिखर को पर्यटन क्षेत्र बनाएं जाने के विरोध में जैन समाज द्वारा आचार्य विद्यासागर जी महाराज के शिष्य प्रतिष्ठाचार्य राकेश भईया जी के सानिध्य में 18 दिसम्बर रविवार को दोपहर 1 बजे शहर के विभिन्न बाजारो में होकर शांति मार्च निकालकर राष्ट्रपति के नाम डीएम-एसपी को ज्ञापन दिया जायेगा। रामलीला मैदान स्थित डीएलए/प्रावदा दैनिक कार्यालय पर श्री जैन नवयुवक सभा अध्यक्ष उमाशंकर जैन की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया गया। जैन समाज के सभी लोगों ने कहाॅ कि सम्मेद शिखर पर प्रतिवर्ष हजारो की संख्या में समाज के लोग प्रतिवर्ष वंदना करने के लिए जाते है इस पर्वत से 20 जैन तीर्थंकर सहित अनंत संतो की यह मोक्ष स्थली है। झारखण्ड सरकार के अनुमोदन पर सम्मेद शिखर को पर्यटन क्षेत्र घोषित करने से देश भर के जैन समाज के लोग आहत है। अध्यक्ष उमाशंकर जैन ने कहा कि सम्मेद शिखर पर्वत पर पर्यटन क्षेत्र घोषित करने के विरोध में 18 दिसम्बर को लाल किले पर जैन समाज के लोग विशाल रैली आयोजित कर रहे है। इसी तरह भारत वर्ष में सभी जगह विरोध प्रदर्शन हो रहे है। सम्मेद शिखर को बचाने के लिए जैन समाज के लोग 18 दिसम्बर रविवार को दोपहर 1 बजे हलवाई खाना स्थित श्री पाश्र्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर से प्रतिष्ठाचार्य राकेश भईया जी के सानिध्य में शांति मार्च शहर के विभिन्न बाजारो में होकर निकालेंगे। अध्यक्ष उमाशंकर जैन ने समाज के सभी लोगों से रविवार को अपने प्रतिष्ठानो को बंद रखने का आग्रह किया है साथ ही उन्होंने सभी महिला-पुरूष व बच्चो से शांति मार्च में शामिल होने का आग्रह किया है। बैठक का संचालन कोषाध्यक्ष कमलेश जैन लाल वाले ने किया। बैठक में प्रमुख रूप से राकेश जैन, विजय जैन लोहिया, अतुल जैन एड., संतोष जैन सासनी वाले, उमेश चंद जैन, पीके जैन इंजीनियर, सुधीर जैन, संदीप जैन, मुकेश जैन एलआईसी, सौरभ जैन रानू, पंकज जैन, गगन जैन, अनिल जैन गुड्डू, अमित जैन, विनीत जैन, धर्मेन्द्र जैन, संजीव जैन सूत वाले आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!