हाथरस। लायंस क्लब हाथरस आस्था के तत्वावधान में 18 दिसम्बर को आगरा रोड स्थित सेकसरिया सुशीला देवी पब्लिक स्कूल में निःशुल्क स्वास्थ्य परामर्श शिविर लगाया जायेगा जिसमें जेपी हाॅस्पीटल नोएडा के चिकित्सक जाॅच करेंगे। क्लब अध्यक्ष भोलाशंकर अग्रवाल एड., सचिव अशोक कुमार अग्रवाल गोरई वाले, कोषाध्यक्ष बीपी सिंह व दिनेश सेकसरिया ने बताया कि 18 दिसम्बर को लगने वाले स्वास्थ्य परामर्श शिविर में कैंसर, ह्नदय, हड्डी व सामान्य रोगों के अलावा निःसंतान लोगों की आईवीएफ जाॅच के अलावा ब्लड प्रेशर, पीएफटी, बीएमडी, रेंडम ब्लड शुगर, ईसीजी की भी जाॅच होंगी। उन्होंने निःशुल्क परामर्श शिविर के लिए आज 14 दिसम्बर बुधवार तक सभी लोगों से रजिस्ट्रेशन कराएं जाने का आग्रह किया है।