स्टॉक बोर्ड पर स्टॉक एवं उर्वरक दर अवश्य अंकित करें : आर0 के0 सिंह जिला कृषि अधिकारी

हाथरस । आर0के0 सिंह, जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि वर्ष 2022-23 में माह दिसम्बर तक यूरिया के लक्ष्य 34000 मीट्रिक टन के सापेक्ष 31819 मै0टन आपूर्ति हुयी है। जिसमें से 24792 मीट्रिक टन का वितरण हो चुका है। 7027 मीट्रिक टन की उपलब्धता है, 1039 मी.टन यूरिया प्रीपोजिशिंनिंग स्टॉक पीसीएफ बफर गोदाम से समितियों को प्रेषित किया जा रहा है। हाथरस किला रेक प्वाइन्ट पर 2600 मी.टन इफको यूरिया का प्रेषण समितियों को किया जा रहा है। आगरा रेक प्वाइन्ट से 383 मी.टन सरदार छाप यूरिया की आपूर्ति आज हो चुकी है। आगरा रेक प्वाइन्ट से दिनांक 16.12.2022 को 250 मी.टन चांद छाप यूरिया जनपद को प्राप्त होगा। कृभको डीएपी की रेक आज अलीगढ में लगना प्रस्तावित है, जिससे 1300 मी.टन डीएपी मांग के अनुसार समितियों एवं कृभको सेन्टरों को उपलब्ध कराया जायेगा।
कृषक भाइयों से अनुरोध है कि उर्वरक बिक्री केन्द्रों पर उर्वरक खरीद करते समय आधार कार्ड , जमीन की खतौनी की छायाप्रति अवश्य लेकर जाये। सभी उर्वरक बिक्रेताओं को निर्देशित किया जाता है कि स्टॉक बोर्ड पर स्टॉक एवं उर्वरक दर अवश्य अंकित करें, स्टॉक एवं बिक्री रजिस्टर दैनिक रूप से पूर्ण करें। उर्वरक की बिक्री पॉस मशीन के द्वारा ही करें। कृषक की जोत के अनुसार ही उर्वरक उपलब्ध करायें।
उर्वरक के सम्बन्ध में किसान भाइयों की समस्याओं के निस्तारण हेतु जिला कृषि अधिकारी कार्यालय में कन्ट्रोल रूम के मोबइल नम्बर 9759046573 एवं 9410290381 पर सम्पर्क स्थापित कर सकते हैं।
————————————————————–

error: Content is protected !!