उप जिलाधिकारी सिकंदराराऊ ने ग्राम पंचायत डंडेश्री में चौपाल लगाकर की जनसुनवाई

हाथरस । जिलाधिकारी अर्चना वर्मा द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में विकासखंड सि.राऊ के ग्राम पंचायत डंडेश्री में आयोजित चौपाल के दौरान उप जिलाधिकारी सिकंदराराऊ वेद सिंह चौहान ने ग्राम वासियों की समस्याओं को सुना तथा मौके पर उपस्थित अधिकारिओं को प्राप्त शिकायतों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण करने के निर्देश दिए।
उप जिलाधिकारी सि0राऊ ने जनसामान्य की शिकायतों के निस्तारण हेतु समय सुबह 11.00 बजे से दोपहर 01.00 बजे तक पंचायत सचिवालय में ‘‘ग्राम चौपाल‘‘ लगा कर जन सुनवायी की गयी। ग्राम चौपाल-डण्डेसरी, तहसील सि0राऊ में जन सुनवायी के समय 22 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये। जिनके निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को 03 दिवस में शिकायतों का निस्तारण करने तथा निस्तारण आख्या रिर्पोट उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये। ‘‘ग्राम चौपाल‘‘ के उपरान्त उप जिलाधिकारी सि0राऊ ने पंचायत सचिवालय एवं जूनियर हाईस्कूल विद्यालय का निरीक्षण किया तथा स्कूल की भूमि से अवैध कब्जे एवं चकरोड़ से अवैध अतिक्रमण को हटवाया। इसके अतिरिक्त उन्होने शासन द्वारा संचालित योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार ग्राम पंचायत में कराया। जिससे कि पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सके।
चौपाल के दौरान अनिल कुमार तहसीलदार सि0राऊ, श्रीमती डोली शर्मा पूर्ति निरीक्षक सि0राऊ, डा0 आर0 के0 वर्मा प्रभारी चिकित्साअधिकारी सि0राऊ, राजेश कुमार शर्मा राजस्व निरीक्षक, मुकुल कुमार सिंह ब्लॉक कार्यक्रम प्रबन्धक, सुशील कुमार जी0पी0ए0, मानवेन्द्र सिंह जी0आर0एस0, हरीश चन्द्र, ब्लॉक ए0डी0ओं0 सि0राऊ, सहायक विकास अधिकारी (पंचायत), एवं समस्त तहसील स्तरीय अधिकारी/कर्मचारी आदि उपस्थित रहें।
————————————————————–

error: Content is protected !!