आश्रयहीनों हेतु रैन बसेरों व शेल्टर होम की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाये : डीएम

हाथरस । राहत आयुक्त उ0प्र0 शासन लखनऊ द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में अर्चना वर्मा जिलाधिकारी ने अवगत कराया है कि प्रदेश में ठंड की स्थिति प्रारम्भ हो गयी है। ठंड के मौसम में शीतलहरी/ठंड/पाला से निराश्रित/असहाय/कमजोर/गरीब व्यक्तियों/परिवारों को राहत पहुचाने हेतु संबंधित अधिकारिओं को व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु निम्न निर्देश दिये हैै।
उन्होने निर्देश देते हुए कहा कि आश्रयहीन व्यक्तियों हेतु रैन बसेरों/शेल्टर होम की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाये कोई भी व्यक्ति रात में सड़क अथवा फुटपाथ पर सोने के लिए बाध्य न हों। इन रैन बसेरों, शेल्टर होम में रूकने वाले कमजोर वर्ग के लोगों को ठण्ड से बचाने के लिए आवश्यक समस्त उपाय जैसे-गददे, कम्बल, स्वच्छ पेयजल, शौचालय एवं किचन आदि का प्रबन्ध निःशुल्क किया जाये तथा इन रैन बसेरों के आस-पास अलाव जलाने की व्यवस्था की जाय। प्रत्येक रैन बसेरों/शेल्टर होम के लिए एक उपयुक्त अधिकारी नामित किया जाय। समस्त रैन बसेरों/शेल्टर होम में केयर टेकर भी तैनात किये जाये, जिसका नाम, पदनाम, मोबाइल नम्बर रैन बसेरों/शेल्टर होम के गेट पर अवश्य दर्शाया जाय। रात्रि मंे जनपद के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा रैन बसेरों/शेल्टर होम होम का औचक निरीक्षण अवश्य किया जाये। रैन बसेरों/शेल्टर होम के केयर टेकर के पास निरीक्षण रजिस्टर भी रखा जाए, जिसमें निरीक्षण अधिकारी अपनी टिप्पणी भी अंकित करें। समस्त चिकित्सालयों, मेडिकल कालेजों, बस स्टेशनों, श्रमिकों के कार्य स्थलों, एवं बाजारों मंे अनिवार्य रूप से रैन बसेरों/शेल्टर होम संचालित किये जाये। इस हेतु स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम एवं विकास प्राधिकरण आदि विभागों का भी अपेक्षित सहयोग लिया जाय। रैन बसेरों/शेल्टर होम मंे ऐसे जरूरतमंद व्यक्तियों, जिनके पास ठहरने की सुविधा नहीं है तथा विशेष रूप से जो चिकित्सा एवं रोजगार आदि के लिए बाहर से आये हैं उन्हें खुले मंे अथवा फुटपाथ एवं सडकों के डिवाइडर पर न सोना पड़े बल्कि निकटस्थ रैन बसेरा में रहने की पूर्ण सुविधा उपलब्घ करायी जाये। रैन बसेरों/शेल्टर होम में समस्त सुविधाएं अच्छी व गुणवत्ता पूर्ण हों तथा इसमें साफ-सफाई, साफ सुथरे बेड शीट, कम्बल, गरम पानी तथा सुरक्षा आदि की व्यवस्था की जाय। रैन बसेरों/शेल्टर होम में महिलाओं एवं पुरूषों के सोने व शौचालय आदि की भी अलग-अलग व्यवस्था की जाये। शीतलहरी एवं ठण्ड से बचाव कार्यक्रमों का व्यापक प्रचार-प्रसार भी किया जाय तथा स्थानीय समाचार पत्रांे, इलेक्ट्रोनिक्स मीडिया आदि के माध्यम से इससे संबधित सूचनायें प्रसारित करायी जाये ताकि शासन द्वारा जन-समान्य को ठण्ड से बचाव हेतु किये जा रहे व्यापक उपायों की जानकारी आम-जन को हो सके। शीत लहर के दौरान इसके बचाव हेतु रैन बसेरों के आस-पास एवं अन्य सर्वाजनिक स्थानों पर समय से पर्याप्त अलाव प्रतिदिन जलाने की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाये।
अतः उपर्युक्तानुसार शीतलहर से बचाव हेतु समस्त तैयारिया तत्काल पूर्ण कराते हुये रैन बसेरों/शेल्टर होम एवं अलाव जलाये जाने हेतु चिन्हित स्थानों की सूची मय फोटोग्राफ दिनांक 15.12.2022 तक इस कार्यालय एवं आपदा विशेषज्ञ के मो0नं0-9520782782 पर प्रत्येक दशा में उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करें। उक्त कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।
————————————————————-

error: Content is protected !!