सेवा भारती सासनी ने विवेकानंद बाल संस्कार केंद्र पर किया कम्बल एवँ स्वेटर वितरण

हाथरस। सेवा भारती सासनी इकाई द्वारा विवेकानंद बाल संस्कार केंद्र पर गरीब असहाय बन्धु एवम भगिनियों को कम्बल वितरण एवम केन्द्र के बच्चों को स्वेटर वितरण किया गया।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रान्त ग्राम विकास प्रमुख जितेन्द्र ने कहा कि सेवा भारती का मूल उदेश्य असहायों एवँ गरीबों की मदद करना है। हमें अपने बच्चों को बाल मन से ही सनातन संस्कार देना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज सेवा भारती के नगर अध्यक्ष निर्देश चन्द्र वार्ष्णेय व प्रज्ञा वार्ष्णेय की वैवाहिक वर्षगांठ का शुभअवसर है। इस अवसर पर उनके द्वारा ऐसे सेवाकार्य कर वर्षगाँठ मनाना प्रेरणादायक है।
आयोजकों द्वारा सभी आगन्तुक अतिथियों को तुलसी वृक्ष देकर सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर मनवीर विभाग सेवा प्रमुख , मुनेंद्र जिला प्रचारक, राजेन्द्र जैन नगर संघचालक , लालाराम नगर सेवा प्रमुख , पंकज नगर खण्ड विस्तारक , राकेश शर्मा संरक्षक सेवा भारती , पंकज पाठक महामंत्री सेवा भारती सासनी , ललित जिलाध्यक्ष सेवा भारती , हेमन्त सेंगर उपाध्यक्ष सेवा भारती , निरोत्तम मंत्री सेवा भारती , योगेश त्रिवेदी , भू प्रकाश, ओम प्रकाश विभाग सेवाव्रती , केन्द्र संचालिका बहिन शालिनी का सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन जिला सेवा प्रमुख आलोक पचौरी द्वारा किया गया । कार्यक्रम में सेवा भारती के सम्मानित बन्धु एवम पदाधिकारी और नगर के प्रमुख सभ्रांत जन उपस्थित रहे ।

error: Content is protected !!