हाथरस । जिलाधिकारी अर्चना वर्मा द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में समस्त उपजिलाधिकारी एवं तहसीलदारों के माध्यम से दिनांक 06.12.2022 को पूर्वाह्न 10.00 बजे से समस्त विकास खण्ड कार्यालयों में तैनात अधिकारी/कर्मचारियों की उपस्थिति का औचक निरीक्षण कराया गया। उपजिलाधिकारियों से प्राप्त निरीक्षण आख्या के आधार अनुपस्थित पाये गये अधिकारी/कर्मचारियों का विवरण निम्न है।
विकास खण्ड-हाथरस में खण्ड विकास अधिकारी श्रीमती रीता सिंह, स0वि0अ0-कृषि सुन्दरलाल शर्मा, बी0ओ0-पी0आर0डी0 गौरव कुमार, स0वि0अ0-पंचायत दिनेश कुमार सिंघल, स0वि0अ0-स0क0 बृजमोहन, लेखाकार दिनेशपाल सिंह व स0वि0अ0-आई0एस0बी0 गिरीश कुमार दिनांक 05.12.2022, 06.12.2022 दोनों दिवस में अनुपस्थित पाये जाने पर दो दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए। स0वि0अ0-आई0एस0बी0 सूरजपाल सिंह, कनिष्ठ सहायक बसन्तलाल, बोरिंग टेक्नीशियन सुरेन्द्र सिंह, तकनीकी सहायक नरेन्द्र कुमार उपाध्याय, तकनीकी सहायक श्रीमती गीता मिश्रा, तकनीकी सहायक रामगोपाल पाठक, बी0एस0ए0सी0 श्रीमती मालती देवी, बी0एम0एम0 नवतेज सिंह, कम्प्यू0ऑपरेटर-मनरेगा नीरज गुप्ता अनुपस्थित पाये गये।
विकास खण्ड-सिकन्द्राराऊ में खण्ड विकास अधिकारी /भूमि संरक्षण अधिकारी इन्द्रसेन नाथ, स0वि0अ0-कृषि रमेश चन्द्र, स0वि0अ0-आई0एस0बी0 हरिश्चन्द्र, स0वि0अ0-आई0एस0बी0 राजेश कुमार, प्रधान सहायक चन्द्रकान्त शर्मा, वरिष्ठ सहायक हरेन्द्रपाल सिंह, अवर अभि0-ग्रा0अ0वि0 राकेश कुमार, पत्रवाहक कोमल सिंह, तकनीकी सहायक भेदपाल सिंह, बी0एम0एम0 नीरज कुमार तथा बी0एम0एम0 श्रीमती शिल्पी शर्मा अनुपस्थित पाये गये। लेखाकार पुरुषोत्तम सिंह, उर्दू अनु0/व0सहा0 मसूद आलम, बी0ओ0-पी0आर0डी0 दीपेन्द्र सिंह, ए0पी0ओ0-मनरेगा जमील अहमद दिनांक 05.12.2022 व 06.12.2022 दोनों दिवस में अनुपस्थित पाये जाने पर दो दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए। तकनीकी सहायक अरविन्द कुमार व बी0एस0ए0सी0 सतेन्द्र शर्मा दि0 01.12.2022 से दि0 06.12.2022 तक लगातार अनुपस्थित हैं। उक्त दिनांकों का वेतन रोकने के निर्देश दिए।
विकास खण्ड-हसायन में खण्ड विकास अधिकारी सुरेन्द्र कुमार सिंह, बोरिंग टेक्नीशियन गजेन्द्र सिंह, बोरिंग टेक्नीशियन सतेन्द्र सिंह, बी0एस0ए0सी0 श्रीमती नीरज, तकनीकी सहायक प्रियदर्शन सिंह, तकनीकी सहायक भगवान दास, बी0एम0एम0 जयसिंह व बी0एम0एम0 शशिप्रकाश श्रीवास्तव अनुपस्थित पाये गये। ए0पी0ओ0-मनरेगा हरिओम कुशवाह दिनांक दिनांक 3.12.2022 व 5.12.22 में अनुपस्थित पाये जाने पर दो दिवस का वेतन रोकने के निर्देश दिए।
विकास खण्ड-सासनी में स0वि0अ0-पंचायत कृष्णकान्त गौतम, स0वि0अ0-आई0एस0बी0 किशनपाल सिंह, अवर अभि0-ग्रा0अ0वि0 हरिमोहन, अवर अभि0-ल0सिं0 गवेन्द्र सिंह, स0वि0अ0-कृषि कमलकान्त रावत व लेखाकार अजय कुमार भारद्वाज अनुपस्थित पाये गये।
विकास खण्ड-सादाबाद में स0वि0अ0-कृषि महीपाल सिंह, तकनीकी सहायक, चन्द्रकान्त गौतम व बी0एम0एम0 सुश्री आफरीन अनुपस्थित पाये गये।
विकास खण्ड-सहपऊ में स0वि0अ0-आई0एस0बी0 संजीव कुमार, स0वि0अ0-आई0एस0बी0 यतेन्द्र कुमार सिंह, स0वि0अ0-आई0एस0बी0 शकील अहमद, लेखाकार अविनेश कुमार, बी0एस0ए0सी0 बृजमोहन शर्मा, तकनीकी सहायक अवधेश सिंह अनुपस्थित पाये गये।
जिलाधिकारी ने अनुपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों/संविदा कार्मिकों का तथ्यात्मक स्पष्टीकरण प्राप्त करते हुये पत्रावली प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। साथ ही उक्त अनुपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों का अनुपस्थित दिनांकों का वेतन/मानदेय अग्रिम आदेशों तक आहरित न किया जाने के निर्देश दिए।
————————————————————–