हाथरस । जिलाधिकारी अर्चना वर्मा द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम सहायक जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया है कि सेवायोजन कार्यालय, आई0टी0आई0, जिला उद्योग केन्द्र तथा उ0प्र0 कौशल विकास मिशन के तत्वाधान में एक दिवसीय वृहद रोजगार मेला दिनांकः- 13.12.2022 को दून पब्लिक स्कूल, सौभाग्य फार्म हाउस के सामने, आगरा रोड, हाथरस में आयोजित किया जा रहा है। वृहद रोजगार मेले में 35-40 कम्पनियों के प्रतिभाग किये जाने की संभावना है। रोजगार मेले में हिमालया मैन सर्विसेज लखनऊ, पशुपतिनाथ बॉयोटेक्नोलॉजी प्रा0लि0 गोरखपुर, टाटा स्ट्राइव स्किल डवलपमेंट सेंटर अलीगढ़, एस0एस0 इंस्टीट्यूट फीमेल हर्बल क्लीनिक लखनऊ, भारतीय जीवन बीमा निगम हाथरस, ब्राइट फ्यूचर ऑर्गेनिक हर्बल्स एण्ड आर्युवेद प्रा0लि0 लखनऊ, पुखराज हेल्थ केयर प्रा0लि0 मथुरा, भारतीय बौद्धिक विकास समिति उ0प्र0 कासगंज, जिनेवा क्रॉप साइंस प्रा0लि0 आगरा, होली हर्ब्स प्रा0लि0 गाजियाबाद, ई0कॉम एक्सप्रेस नोएडा, आदित्य बिरला लाइफ इन्श्योरेंस हाथरस इत्यादि कम्पनियॉं शामिल है।
वृहद रोजगार मेले में कम्पनी प्रतिनिधि द्वारा बेरोजगार अभ्यर्थियों का साक्षात्कार कर योग्य/प्रशिक्षित/तकनीकि अभ्यर्थियों का चयन कर ऑफर लैटर प्रदान किया जाना प्रस्तावित है। मेले में हाईस्कूल/ इण्टरमीडिएट/ स्नातक/परास्नातक/आई0टी0आई0 उत्तीर्ण, कौशल विकास मिशन से प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थी तथा अन्य शैक्षिक योग्यताधारी अभ्यर्थी जिनकी आयु 18 से 45 वर्ष हो। पंजीकृत/गैर पंजीकृत बेरोजगार अभ्यर्थी रोजगार मेले में प्रतिभाग कर सकते है साथ ही पंजीकृत अभ्यर्थी विभाग के सेवायोजन पोर्टल sewayojan.up.nic.in पर अपने यूजर आई0डी0 एवं पासवर्ड के माध्यम से भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। दिनांकः 13 दिसम्बर 2022 को आयोजित वृहद रोजगार मेले में बेरोजगार अभ्यर्थी प्रतिभाग करने हेतु अपना रिज्यूमे तथा समस्त शैक्षित प्रमाणपत्र की प्रतिलिपि, अनुभव प्रमाणपत्र, ऑनलाइन पंजीयन कार्ड, एवं 02 फोटो साथ लेकर अवश्य पहॅुचें। बेरोजगार अभ्यर्थी उक्त दिनांक और स्थान पर समय से पहुॅंचकर इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाऐं।
————————————————————–