हाथरस । उ0प्र0 जल निगम हाथरस द्वारा जलेसर रोड स्थित सीवेज फार्म की भूमि पर बनाये जा रहे 32 के0एल0डी0 क्षमता (एफ0एस0टी0पी0) के फीकल सीवेज ट्रीटमैन्ट प्लान्ट का जिलाधिकारी रमेश रंजन ने निरीक्षण कर निर्माण सम्बन्धी समस्त कार्यों को निर्धारित अवधि के अंतर्गत पूर्ण कर संचालित करने के निर्देश दिए।
अधिशासी अभियन्ता, जल निगम (नगरीय) ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त परियेाजना की स्वीकृत लागत रू0 521.33 लाख है। कार्य आरम्भ की तिथि 02.11.2020 एवं कार्य समाप्ति की तिथि 18.11.2021 थी, जिसे बढ़ाते हुए 30 अगस्त, 2022 किया गया है। निरीक्षण के समय योजना के समस्त कार्य पूर्ण पाये गये। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता, जल निगम (नगरीय) को एफएसटीपी के प्रांगण में प्लान्टेशन का कार्य पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका को मार्ग में लगे हुए कूड़े के ढेर तत्काल हटवाकर मार्ग की मरम्मत एवं प्लान्ट हेतु सीवेज (फीकल स्लज) की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए। जिससे एफएसटीपी प्लान्ट प्रतिदिन संचालित किया जा सके, जिससे योजना का समुचित लाभ जनता को मिल सके। उन्होंने अधिशासी अभियन्ता, जल निगम (नगरीय) को नगर पालिका से सम्पर्क स्थापित कर तत्काल सीवेज की व्यवस्था कराकर प्लांट का परीक्षण कर प्रगति रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 डा0 बसन्त अग्रवाल, उपजिलाधिकारी सदर राजकुमार सिंह यादव, अवर अभियंता लोक निर्माण विभाग हेमराज सिंह आदि उपस्थित रहे।
————————————————————-