हाथरस। फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मण्डल के जिलामंत्री सुरेश चन्द्र अग्रवाल की संस्तुति पर फेडरेशन के जिला अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल द्वारा फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मंडल का विस्तार करते हुये लोकप्रिय युवा व्यापारी भूपेन्द्र कौशिक निवासी तबेला गली को जनपद हाथरस का जिला मीडिया प्रभारी नियुक्त किया है।
फेडरेशन के जिलाध्यक्ष ने नियुक्ति पत्र जारी करते हुये कहा है कि फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मण्डल की सेवा में किये जा रहे आपके कार्यो की हम सराहना करते है । हम आशा करते हैं कि आप पूर्व की भाँति फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मण्डल में रहते हुए व्यापारी वर्ग के हित में कार्यान्वत रहेंगे और संविधान की गरिमा एवं दायित्व का निर्वहन करते हुए संगठन की गरिमा व अनुशासन का पूर्ण रूप से पालन करेंगे।
भूपेन्द्र कौशिक के जिला मीडिया प्रभारी बनने पर उनके शुभचिंतकों ने बधाईयां दी है।