आधार अपडेशन के लिए जनपद में चलाया जा रहा है विशेष अभियान

हाथरस । हाथरस जिला प्रशासन एवं भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण, क्षेत्रीय कार्यालय, लखनऊ द्वारा सामूहिक रूप से हाथरस जिले में आधार अपडेट के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत विशेष कैंप संचालित किये जा रहे है ताकि निवासी आसानी से अपना आधार अपडेट करा सकें। आधार अपडेट कराने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी रमेश रंजन की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई।
जिलाधिकारी रमेश रंजन ने अवगत कराया कि आधार एक अतिमहत्वपूर्ण दस्तावेज है इसके माध्यम से केंद्र और राज्य सरकार की सभी योजनाओं का लाभ मिलता है इसलिए इसका अपडेटेड होना जरुरी और लाभदायक है, अगर आपका आधार अपडेटेड होता है तो आपको केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में बहुत आसानी होती है। जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से अपील की है कि अगर आपका आधार बने हुए 10 साल या उससे अधिक हो गए है तो अपने नजदीकी आधार केंद्र पर जाकर आधार अपडेट या ऑनलाइन SSUP के माध्यम से अपडेट जरुर कराये। हाथरस जनपद में आधार अपडेट के लिए 79 आधार केन्द्र जनपद में संचालित है तथा विशेष अभियान के दृष्टिगत 8 केन्द्र संचालित कराये गये है-
1- आधार संशोधन केन्द्र, नेहा सी0एस0सी0, नीयर आनन्द टाकीज सि0राऊ रोड हाथरस। 2- आधार संशोधन केन्द्र, तुलसी सी0एस0सी0, नीयर कोतवाली चौराहा विजाहरी सासनी। 3- आधार संशोधन केन्द्र, गौतम सी0एस0सी0 अपोजिट रोडवेज बस स्टेण्ड सादाबाद। 4- आधार संशोधन केन्द्र, दीप्ती सी0एस0सी0 सेन्टर एस0आर0 काम्पलेक्स, सादाबाद। 5- आधार संशोधन केन्द्र, शर्मा सी0एस0सी0 सेन्टर, नीयर गुदेशद्वार– सादाबाद। 6- आधार संशोधन केन्द्र, सी0एस0सी0 नगला बैरू, सादाबाद। 7- आधार संशोधन केन्द्र, कपिल सी0एस0सी0 सहपऊ थाने के सामने सहपऊ। 8- आधार संशोधन केन्द्र, हरीश सी0एस0सी0 हाथरस रोड, सि0राऊ।
उपरोक्त केन्द्रों पर आप इसे आसानी से अपडेट करा सकते है विशेष तौर पर अपना पता और मोबाइल नंबर हमेशा अपडेट रखे। आधार अपडेट के लिए अपने पते (PoI)एवं पहचान (PoA) का वैध प्रमाण लेकर अपने नजदीकी आधार केंद्र आए और अपना आधार अपडेट कराये, इसके लिए निर्धारित शुल्क 50 रूपये है। अगर कोई केन्द्र संचालक निर्धारित धनराशि 50 रू0 से अधिक लेता है तो आप हेल्पलाइन टोलफ्री न0 1947 पर शिकायत दर्ज करा सकते है।
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण, क्षेत्रीय कार्यालय, लखनऊ से आये अनुभाग अधिकारी सौरभ श्रीवास्तव द्वारा अवगत कराया कि आप अपना आधार दो प्रकार से अपडेट करा सकते है।
(1) ऑनलाइन https://ssup.uidai.gov.in/ssup/ से आप पते (PoI)एवं पहचान (PoA) का वैध प्रमाण अपलोड कर सकते है, जिसके लिए निर्धारित शुल्क 25 रूपये है। (2) अपने नजदीकी आधार केंद्र पर जाकर आप अपने आधार में अपडेट करा सकते है, जिसके लिए शुल्क 50 रूपये है। अपने नजदीकी आधार केंद्र का पता जानने के लिए https://appointments.uidai.gov.in/bookappointment.aspx पर लॉग इन करें द्य आप आधार भुवन पोर्टल https://bhuvan.nrsc.gov.in/aadhaar/ के माध्यम से भी अपने नजदीकी आधार केंद्र की जानकारी प्राप्त कर सकते है।
जनपद में आधार नामांकन और अपडेट करने हेतु लगभग 79 आधार नामांकन और अपडेट मशीन कार्यरत हैं। इन आधार नामांकन और अपडेट मशीनों ने पिछले एक महीने के दौरान लगभग 5000 नए आधार नामांकन और लगभग 14000 हजार आधार अपडेट किए हैं।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी साहित्य प्रकाश मिश्रा, अपर जिलाधिकारी न्यायिक मो0 मोइनुल इस्लाम, प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट आशुतोष कुमार सिंह, भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण, क्षेत्रीय कार्यालय, लखनऊ से आये अनुभाग अधिकारी सौरभ श्रीवास्तव, सहायक प्रबन्धक आशुतोष सिंह, ई0डी0एम0 मनोज उपाध्याय, सी0एस0सी0 जिला प्रबन्धक प्रदीप कुमार, विष्णूकान्त आदि उपस्थित रहे।
————————————————————-

error: Content is protected !!