हाथरस। एस एस डी पब्लिक स्कूल हाथरस में भारत विकास परिषद हाथरस शाखा द्वारा भारत जानो प्रतियोगिता के द्वितीय चरण के प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का शुभारम्भ भारत विकास परिषद के रीजनल मंत्री आर. सी. नरूला भारत जानो प्रतियोगिता के ब्रज प्रांत के प्रभारी देवेंद्र मोहता ,हाथरस शाखा के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल, एसएसडी पब्लिक स्कूल के प्रबंधक दिनेश सेकसरिया भारत विकास परिषद के जिला समन्वयक बी पी सिंह एवं प्रधानाचार्य द्वारा भारत माता एवं स्वामी विवेकानंद के छवि चित्र पर पुष्प अर्पण करके और दीप प्रज्ज्वलन करके किया गया। वंदे मातरम के बाद प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का प्रारंभ हुआ। प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में हाथरस शहर के सी. बी .एस .इ. एवं यूपी बोर्ड के विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं की टीमों ने प्रतिभाग किया प्रतियोगिता में विभिन्न फेजों जैसे रैपिड फायर,सत्य असत्य राउंड, ऑडियो विजुअल राउंड,और संस्कृति, राजनीतिक, भौगोलिक, सामरिक, ऐतिहासिक और धार्मिक बिषयों पर आधारित प्रश्नों के आधार पर प्रतियोगी टीमों का मूल्यांकन किया गया। बड़े रोचक और टीमों के मध्य कड़े मुकाबले के पश्चात सीनियर वर्ग में बागला इण्टर कॉलेज की टीम ने प्रथम स्थान, दून पब्लिक स्कूल की टीम ने द्वितीय स्थान एवं एस. आर.बी.पब्लिक स्कूल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर वर्ग में एस. एस. डी. पब्लिक स्कूल ने प्रथम स्थान,
एस. आर.बी.पब्लिक स्कूल ने द्वितीय स्थान एवं बी.एल.एस. इण्टर नेशनल स्कूल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर वर्ग की विजेता बागला इण्टर कॉलेज एवं जूनियर वर्ग की विजेता एस. एस. डी. पब्लिक स्कूल की टीम प्रान्तीय स्तर आयोजित प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगी। प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का संचालन मनोज अग्रवाल, ऋषि वार्ष्णेय एवं उमेश अग्रवाल ने किया । प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम के स्कोरर की भूमिका डॉ मनोज शर्मा, एवं संजीव शर्मा ने निभाई।प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम के दोनों वर्गों के विजेता, उप विजेता एवं सभी प्रतिभागियों को कार्यक्रम संयोजक मुकेश गोयल एवं ऋषि वार्ष्णेय एवं भारत विकास परिषद के क्षेत्रीय, प्रान्तीय एवं शाखा के दायित्वधारियों द्वारा ट्रॉफी, मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया ।कार्यक्रम के अंत में भारत विकास परिषद शाखा के सचिव डॉ मनोज शर्मा ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।राष्ट्रगान के पश्चात कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम में अनिल वार्ष्णेय तेल वाले, आर.एन. वशिष्ठ,विजय कृष्ण गर्ग,डॉ वी.पी.सिंह, दिनेश सेकसरिया, देवेंद्र मोहता , ऋषि वार्ष्णेय, मुकेश गोयल एवं विद्यालय प्रधानाचार्य और स्टाफ का विशेष सहयोग रहा।