जिलाधिकारी ने कोषागार का औचक निरीक्षण ,रिकार्ड को व्यवस्थित ढंग से रखने के निर्देश

हाथरस । जिलाधिकारी रमेश रंजन ने आज कोषागार का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने डबल लॉक कक्ष का मुआयना किया जहाँ पर उन्होने जनरल स्टाम्प, नोटरी स्टाम्प, रिवेन्यू स्टाम्प, कोर्ट फी, एडवोकेट वेल फेयर तथा इंश्योरेंस पंजिका का अवलोकन किया। पंजिका मे दर्ज स्टाम्प तथा नोटरी टिकटों का मिलान किया गया। मिलान के दौरान सब सही पाया गया। इसके उपरान्त उन्होनें सिंगल लॉक कक्ष से प्रतिदिन वितरित किये जाने वाले स्टाम्प पेपरों का मिलान पंजिका के माध्यम से किया। डबल लॉक रूम में बीच में रखे बाक्सों को एक किनारे रखने के निर्देश दिये। डबल लॉक रूम तथा रिकार्ड रूम में रखे रिकार्ड को व्यवस्थित ढंग से रखने, सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को कार्यालय में समय से आने तथा कार्यालय में नियमित रूप से साफ सफाई कराने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर प्रभारी अधिकारी शिव सिंह, वरिष्ठ कोषाधिकारी, अपर कोषाधिकारी उदय वीर सिंह, चीफ कैसियर बच्चू सिंह, कैसियर राम शंकर, एकाउटेन्ट अजय गुप्ता उपस्थित रहे।
———————————————————-

error: Content is protected !!