पॉलिथीन के भण्डारणकर्ता एवं विक्रेताओं पर कडी कार्यवाही करें :डीएम

ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाकर प्लास्टिक के प्रयोग न करने के लिए करें प्रेरित

हाथरस । जिलाधिकारी रमेश रंजन ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला गंगा सुरक्षा समिति एवं पर्यावरण समिति की बैठक करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाकर प्लास्टिक के प्रयोग न करने के लिए प्रेरित करने तथा पॉलिथीन के भण्डारणकर्ता एवं विक्रेताओं पर कडी कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
गंगा सुरक्षा समिति के तहत शासन द्वारा जारी निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी ने प्रभागीय वनाधिकारी को ग्रामीण क्षेत्रों में बनाई गई गंगा ग्राम समिति के माध्यम से नदियों के किनारे आरती कराये जाने हेतु स्थलों को चिन्हित कराते हुए सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। प्रमुख स्थलों पर बने घाटों की मरम्मत व नये घाट बनाये जाने हेतु कार्य योजना तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। योग कराने हेतु अमृत योजना के तहत तैयार किये गये प्रमुख तालाबों को चिन्हित करते हुए सूची तैयार करने के निर्देश दिए।
सदस्य सचिव प्रभागीय वनाधिकारी ने जिला गंगा सुरक्षा समिति एवं पर्यावरण समिति के संबंध में जारी किये गये निर्देशों एवं किये जाने वाले क्रिया कलापों के बारें में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
जिला गंगा समिति की बैठक में सदस्य सचिव प्रभागीय वनाधिकारी ने जिला गंगा समिति द्वारा गंगा नदी और इसकी प्रमुख सहायक नदियों के पुनरुद्धार, संरक्षण, मरम्मत और पुनर्वासन के लिए किए जाने वाले कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में गंगा समिति का गठन किया जाना है। जिससे समिति द्वारा कार्ययोजनाओं को समेकित कर नदियों के संरक्षण हेतु समन्वित कार्ययोजना बनाकर उच्च स्तर पर प्रेषित की जा सके।
जिलाधिकारी ने कहा कि प्लास्टिक का प्रयोग न करने हेतु ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जाये। उन्होंने कहा कि पॉलीथीन भण्डारणकर्ता एवं विक्रेताओं के विरूद्ध अभियान चलाने तथा पालिथीन जब्तीकरण कर नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने औद्योगिक संस्थानों एवं प्रतिष्ठानों के स्वामियों के साथ बैठक करने के पश्चात होटल रेस्टोरेंट एवं बैंक्वेट हॉल आदि में पॉलिथीन का इस्तेमाल करते हुए पाये जाते हैं तो उनके विरूद्ध कडी कार्यवाही के निर्देश दिए। आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत होने वाले आयोजनों में पॉलिथीन को पूर्णतया प्रतिबन्धित किये जाने हेतु आयोजकों को निर्देशित करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0, उप जिलाधिकारी हाथरस/सासनी/सादबाद, जिला कृषि अधिकारी, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, सहायक प्रभागीय वनाधिकारी, तहसीलदार तथा अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी एवं समिति के सदस्य उपस्थित रहे।
———————————————————-

error: Content is protected !!