बेटी दिवस पर विशेष – डॉक्टर बनकर चार बहनों ने बढ़ाया सासनी का मान

अपने परदादा से मिली है प्रेरणा
हाथरस(सासनी)
पुरुष प्रधान समाज को चुनौती देकर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ देश को आगे बढ़ाओ का संदेश देती एक या दो नहीं बल्कि एक ही परिवार की चार बेटियों ने अपने परदादा से प्रेरित होकर बचपन में ही डॉक्टर बनने के सपने को वर्तमान में डॉक्टर बनकर न सिर्फ साकार किया है बल्कि अपने परिवार, समाज ,जनपद व क्षेत्र का मान भी बढ़ाया है। हाथरस जनपद की तहसील एवं विकासखंड सासनी के गांव हरिया नगला निवासी व भाजपा के संस्थापक सदस्य योगेश शर्मा की चार बेटियां हैं ।चारों ही स्वास्थ्य विभाग में सेवारत हैं औषधि ज्ञान के मर्मज्ञ वैद्य डोरीलाल शर्मा इन के परदादा थे। जो एक मशहूर वैद्य थे ।उन्हीं से प्रेरणा लेकर चारों बहनों ने डॉक्टर बनने का सपना अपने मन में बचपन में ही संजो लिया था। जिसे वर्तमान में डॉक्टर बनकर पूरा भी कर दिखाया। बड़ी बहन डॉक्टर रिचा शर्मा लखनऊ में अस्पताल संचालित करती हैं। वहीं उनके पति डॉ अमित शर्मा मेडिकल कॉलेज में प्रोफेसर हैं ।दूसरी बेटी डॉक्टर शिक्षा शर्मा हैं।जिनके पति डॉक्टर अमित लोधा अलीगढ़ के सरकारी अस्पताल में सेवारत हैं ।वहीं तीसरी बेटी डॉ शिल्पी शर्मा मेडिकल कॉलेज अलीगढ़ में प्रोफेसर हैं।और चौथी
बेटी विदुषी शर्मा एम फार्मा कर रही हैं। इनके परदादा डोरी लाल शर्मा कुशल नाड़ी विशेषज्ञ व स्वयं औषधि निर्माता थे ।जो अपनी बनी दवाओं से जटिल व असाध्य रोगों का इलाज करने के लिए मशहूर थे ।अपने परदादा से प्रेरित होकर न सिर्फ चारों बेटियां बल्कि इनके अन्य भाई भी स्वास्थ्य सेवा में संलग्न हैं। इनके चाचा उमेश चंद्र शर्मा रिटायर्ड इंजीनियर व
छोटे चाचा राजेश कुमार त्रिगुणायक दैनिक भास्कर व राष्ट्रीय समाचार पत्रों के वरिष्ठ पत्रकार बन कर देश व समाज की सेवा कर रहे हैं।

error: Content is protected !!