हाथरस। अपर जनपद न्यायाधीश, नोडल अधिकारी, लोक अदालत की अध्यक्षता में पाॅचवीं प्रिट्रायल बैठक का आयोजन।
जनपद न्यायाधीश, अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हाथरस मृदुला कुमार के निर्देशानुसार अपर जनपद न्यायाधीश, नोडल अधिकारी, लोक अदालत की अध्यक्षता में विशेष लोक अदालत दिनांक 26 से 29 सितम्बर, 2022 को आयोजित होने वाली एन.आई. एक्ट की धारा 138 के अधिक से अधिक वादों के निस्तारण के सम्बन्ध में समस्त न्यायिक मजिस्ट्रेट के साथ प्रि-ट्रायल बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, सादाबाद शशि कुमार, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, हाथरस अपेक्षा सिंह, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हाथरस की सचिव कुमुद उपाध्याय, न्यायिक मजिस्ट्रेट, सिकन्द्राराऊ जीशान मेहंदी, अपर सिविल जज(क.प्र.) भावना शर्मा, सिविल जज(क.प्र.), एफ.टी.सी. नेगी चैधरी व शिवजी यादव, सिविल जज(क.प्र.) सादाबाद गौरवदीप सिंह, एवं अपर सिविल जज(क.प्र.) सादाबाद अम्रतांशु राज सिह उपस्थिति रहे। प्रि-ट्रायल बैठक में अपर जनपद न्यायाधीश, नोडल अधिकारी, लोक अदालत द्वारा द्वारा समस्त न्यायिक मजिस्ट्रेटों से अधिक से अधिक संख्या में एन.आई. एक्ट की धारा 138 के वादों के निस्तारण करने के सम्बन्ध में विचार-विमर्श किया गया तथा धारा 138 के वादों में पक्षकारों को सम्मन/नोटिस जारी करने के सम्बन्ध में कहा गया।