हाथरस के युवाओं के लिए भारतीय थल सेना अग्निपथ रैली का आयोजन आगरा में 26 से

हाथरस । कर्नल डायरेक्टर रिक्रूटिंग आर्मी रिक्रूटिंग कार्यालय आगरा ने अवगत कराया है कि भारतीय थल सेना अग्निपथ रैली का आयोजन सेना भर्ती कर्यालय आगरा द्वारा जनपद हाथरस के युवाओं के लिए दिनांक 26 सितम्बर 2022 को तहसील सिकन्दराराऊ, 27 सितम्बर 2022 को तहसील हाथरस एवं सादाबाद तथा 28 सितम्बर 2022 को तहसील सासनी के युवाओं हेतु भारतीय थल सेना अग्निपथ रैली का आयोजन आनंद इंजीनियरिंग कॉलेज कीथम (आगरा) में किया जा रहा है। सभी अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि अपने प्रवेश पत्र में दी गयी तिथि के अनुसार प्रवेश पत्र और सभी मूल दस्तावेजों के साथ भर्ती ग्राउंड आनंद इंजीनियरिंग कॉलेज कीथम (आगरा) में पहुँचें। भर्ती प्रक्रिया के लिए प्रवेश रात्रि 12ः00 बजे शुरू होगा।
सभी अभ्यर्थियों को भर्ती ग्राउंड में प्रवेश पत्र के साथ निम्न ओरिजनल दस्तावेजों मैट्रिक प्रमाण पत्र, बारहवीं का प्रमाणपत्र, निवास प्रमाणपत्र, जाति प्रमाणपत्र, चरित्र प्रमाणपत्र, अविवाहित प्रमाणपत्र, रिलेशन प्रमाणपत्र, एन0सी0सी0 प्रमाणपत्र, खेलकूद प्रमाणपत्र, सिंगल बैंक खाता, आधार कार्ड और पैन कार्ड की 03-03 प्रति तथा 20 पासपोर्ट साइज फोटो को अपने साथ लाना होगा।
अभ्यर्थी निम्न बातों का ध्यान रखें- सेना में भर्ती निःशुल्क सेवा है, दलाल/ठग आपको भर्ती नहीं करवा सकते, वे केवल गुमराह कर सकते हैं और ठग सकते हैं। उन्हें किसी भी प्रकार का धन या रूपया न दें। दलाल/ठगों के साथ सम्पर्क पाये जाने पर आपकी उम्मीदवारी रदद् घोषित की जायेगी और इसकी सूचना नजदीकी पुलिस थाना में दी जायेगी। उ0प्र0 के अन्य जिलों में हो रही भर्तियों में पाया गया है कि उम्मीदवार नकली या छेड़-छाड़ किये गये प्रवेश पत्र के साथ भर्ती में प्रवेश करने की कोशिश कर रहें है। ऐसी धोखाधड़ी करने वालों को आगाह किया जाता है कि उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी, क्योंकि ऐसे लोग योग्य उम्मीदवारों की राह में बाधा बनते हैं। फर्जी दस्तावेज दाखिल करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी। ऐसे अभ्यर्थियों को केवल इस भर्ती के लिए ही नहीं बल्कि आगे की भर्तियों में अयोग्य घोषित किया जायेगा साथ ही कानूनी कार्यवाही भी होगी। भर्ती के दौरान नशीले पदार्थों का सेवन मना है, किसी भी अभ्यर्थी को दवाई/नशे का सेवन/लक्षण पाये जाने पर सेना भर्ती प्रक्रिया में अयोग्य घोषित कर दिया जायेगा। एक अभ्यर्थी केवल एक ही श्रेणी में भाग ले सकता है। अगर आपको किसी पर संदेह होता है तो तुरंत उसकी सूचना पुलिस और भर्ती अफसर को दे।

error: Content is protected !!