हाथरस । जिलाधिकारी रमेश रंजन के मार्गदर्शन/निर्देशों के क्रम में सहायक जिला रोजगार सहायता अधिकारी रिपुदमन सिंह ने बताया है कि जनपद के युवाओं को रोजगार दिलाये जाने के उद्देश्य से जिला सेवायोजन कार्यालय, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग तथा निर्यात प्रोत्साहन विभाग, राजकीय आई0टी0आई0 एवं उ0प्र0 कौशल विकास मिशन, हाथरस के संयुक्त तत्वावधान में दिनांकः 28.09.2022 में स्थान- दून पब्लिक स्कूल, सौभाग्य फार्म हाउस के सामने, आगरा रोड हाथरस में एक वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है जोकि सेवायोजन पोर्टल sewayojan.up.nic.in पर अपलोड कर दिया गया है। वृहद रोजगार पूर्णतया निःशुल्क है।
उक्त रोजगार मेले में 30-35 कम्पनियाँ प्रतिभाग करेंगी तथा उनके द्वारा बेरोजगार अभ्यर्थियों का साक्षात्कार के माध्यम से योग्य/प्रशिक्षित/तकनीकि अभ्यर्थियों का चयन कर ऑफर लैटर प्रदान किया जाना प्रस्तावित है। मेले में जूनियर हाईस्कूल/हाईस्कूल/इण्टरमीडिएट/स्नातक/परास्नातक/ आई0टी0आई0/पॉलीटेक्निक/बी0बी0ए0/बी0सी0ए0/बी0टैक/एम0बी0ए आदि उत्तीर्ण बेरोजगार अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते है। जिनकी आयु 18 से 45 वर्ष हो। पंजीकृत/गैर पंजीकृत बेरोजगार अभ्यर्थी रोजगार मेले में प्रतिभाग कर सकते है साथ ही पंजीकृत अभ्यर्थी विभाग के सेवायोजन पोर्टल पर अपने यूजर आई0डी0 एवं पासवर्ड के माध्यम से भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। दिनांकः 28 सितम्बर 2022 को आयोजित वृहद रोजगार मेले में बेरोजगार अभ्यर्थी प्रतिभाग करने हेतु अपना रिज्यूमे तथा समस्त शैक्षित प्रमाणपत्र की प्रतिलिपि, अनुभव प्रमाणपत्र, ऑनलाइन पंजीयन कार्ड, एवं 02 फोटो साथ लेकर अवश्य पहॅुचें। बेरोजगार अभ्यर्थी उक्त दिनांक और स्थान पर समय से पहुॅंचकर इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाऐं।